Advertisement

Uttarakhand: उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा हड़कंप, बड़कोट में SDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड क्षेत्र से सामने आया है, जहां शनिवार देर रात भारी बारिश और बादल फटने की घटना हुई. इस प्राकृतिक घटना को लेकर प्रशासन ने जानकारी दी है कि घटना के तुरंत बाद एनएच विभाग को सूचित कर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द आवागमन बहाल किया जा सके.

29 Jun, 2025
( Updated: 29 Jun, 2025
11:25 AM )
Uttarakhand: उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा हड़कंप, बड़कोट में SDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड क्षेत्र से सामने आया है, जहां शनिवार देर रात भारी बारिश और बादल फटने की घटना हुई. इस घटना के चलते यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 पर सिलाई बैण्ड के पास दो से तीन स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. 

इस प्राकृतिक घटना को लेकर प्रशासन ने जानकारी दी है कि घटना के तुरंत बाद एनएच विभाग को सूचित कर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द आवागमन बहाल किया जा सके. प्राकृतिक आपदा का असर आसपास के गांवों में भी देखने को मिला है. कुथनौर गांव में कई ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही बादल फटने से आठ लोगों के लापता होने की खबर है. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. पीड़ित कथित तौर पर मजदूर थे, जो एक होटल निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे. इस होटल को बादल फटने के दौरान भारी नुकसान पहुंचा है। यह घटना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और प्रशासन को सतर्कता बरतने तथा राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात हैं और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

लगातार बारिश से हालात और चुनौतीपूर्ण
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार और सोमवार दोनों के लिए पहाड़ी राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें कई अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. घटना के बाद भी उत्तरकाशी जिले में देर रात से लगातार बारिश जारी है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.  साथ ही, पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों से सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने को कहा गया है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement