UP के लाल ने US में लहराया परचम, AI से बना दिया स्मार्ट चश्मा, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मिले 8 लाख 53 हजार रुपए
यूपी के मुनीर खान को कोलंबिया यूनिवर्सिटी में "मिलार्ड चान टेक्नोलॉजी चैलेंज 2025" में "इंजीनियरिंग फॉर ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2025" मिला. उनकी कंपनी दृष्टिहीनों के लिए AI चश्मा बना रही है. जिसके लिए मुनीश को सम्मानित किया गया.
Follow Us:
यूपी के लखीमपुर खीरी के युवा साइंटिस्ट मुनीर खान ने अमेरिका में अपने परिवार और देश का नाम रौशन कर दिया है. युवा साइंटिस्ट मुनीर खान को अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आयोजित “मिलार्ड चान टेक्नोलॉजी चैलेंज 2025” में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई की. मुनीर को सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे तकनीकी कामों के लिए “इंजीनियरिंग फॉर ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड के साथ मुनीर को 10,000 अमेरिकी डॉलर की नकद राशि भी दी गई. यानी करीब 8 लाख 53 हजार रुपये.
मुनीर की कंपनी बना रही AI आधारित स्मार्ट चश्मा
दरअसल मुनीर खान की एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसका नाम Cadre Technologies Services LLC है. यह कंपनी अमेरिका के डेलावेयर राज्य के डोवर शहर में है. जिसके जरिए मुनीर एक खास तरह का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड स्मार्ट चश्मा बना रहे हैं, जो विशेष रूप से नेत्रहीन लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है. यह चश्मा दृष्टिबाधित लोगों को उनके आसपास के माहौल को समझने में मदद करेगा, जिससे वे अपने रोजमर्रा के काम खुद करने में सक्षम हो सकेंगे.
'आंखों से दुनिया नहीं देखने वालों की मदद'
मुनीर खान का कहना है, “मैं अपने ज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल उन लोगों की मदद के लिए करना चाहता हूं, जो आंखों से दुनिया नहीं देख सकते, लेकिन मैं उन्हें दुनिया की खूबसूरती का अहसास कराना चाहता हूं.”
कैसी रही मुनीर की ज़िंदगी?
यूपी के लखीमपुर खीरी के रहने वाले युवा साइंटिस्ट मुनीर खान का जीवन काफ़ी संघर्ष भरा रहा. जब वो मात्र एक साल के थे तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया. उनके सात भाई बहन है. वो आठवें नंबर पर है. पाल-पोषण में परिवारी को कई दिक्तों का सामना करना पड़ा. बचपन गांव गौरिया में एक मिट्टी के मकान में बीता, उसी गांव के ही प्राथमिक स्कूल से पांचवीं तक की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए शहर चले गए. उत्तराखंड के भीमताल स्थित एक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
पूर्व राष्ट्रपति ने पुरस्कार से नवाज़ा
युवा साइंटिस्ट मुनीर खान के जीवन में कई उपलब्धियाँ है.
- 2013 में उन्हें देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार मिला
- 2017 में उन्हें फ्रांस सरकार की ओर से चारपाक फेलोशिप दी गई
- फेलोशिप की मदद से फ्रांस के एक्सलिम रिसर्च इंस्टीट्यूट में तीन महीने तक रिसर्च किया
-2024 में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें एक बार फिर युवा वैज्ञानिक सम्मान से नवाजा
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement