Advertisement

तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 सुरक्षाकर्मी घायल, बाल-बाल बचे पूर्व डिप्टी सीएम

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेड नेता तेजस्वी यादव के काफिले के साथ शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वैशाली जिले के एनएच-22 पर गोरैल के पास काफिले को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

07 Jun, 2025
( Updated: 07 Jun, 2025
06:12 PM )
तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 सुरक्षाकर्मी घायल, बाल-बाल बचे पूर्व डिप्टी सीएम

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेड नेता तेजस्वी यादव के काफिले के साथ शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यह घटना वैशाली जिले के एनएच-22 पर गोरैल के पास घटी, जब तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानक उनके काफिले में घुस गया.

हादसे के दौरान तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ जब तेजस्वी मधेपुरा से पटना लौट रहें थे. दुर्घटना में शामिल ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद काफिले की एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेजस्वी ने दी हादसे पर प्रतिक्रिया 
वैशाली जिले में हुए सड़क हादसे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूरी घटना की जानकारी साझा की. तेजस्वी ने बताया कि वह मधेपुरा में पार्टी कार्यक्रम के बाद पटना लौट रहे थे, तभी रास्ते में चाय पीने के लिए कुछ देर रुके. उसी दौरान, बालू से लदा एक बेकाबू ट्रक तेज़ी से आया और उनके काफ़िले की गाड़ियों को टक्कर मार दी. तेजस्वी यादव ने बताया कि यह हादसा उनके सामने हुआ और वह सिर्फ 5 मीटर की दूरी पर खड़े थे. उन्होंने कहा, “अगर ट्रक ज़रा भी और अनियंत्रित होता, तो हम भी उसकी चपेट में आ सकते थे।” हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि तेजस्वी यादव ने इस घटना को किसी साज़िश या सुरक्षा में लापरवाही मानने से इनकार किया है.

बताते चलें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी माहौल के मद्देनज़र प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ हो गई है. विभिन्न दलों के नेता राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी सिलसिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी लगातार राजनीतिक सक्रियता दिखा रहे हैं. वे पार्टी की जमीनी पकड़ को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात के लिए लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं.

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement