मध्य प्रदेश में सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना का लाभ, सीएम ने 200 करोड़ की चौथी किश्त जारी की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भावांतर योजना के अंतर्गत रघुवीर सिंह राजपूत को 95260 रुपए, मुकेश पाटीदार को 73699 रुपए, ओंकार सिंह को 64105 रुपए, रामदयाल पाटीदार को 59257, जगदीश चंद्र पाटीदार को 58522 रुपए का चेक प्रदान किया.

Author
29 Jan 2026
( Updated: 29 Jan 2026
08:46 PM )
मध्य प्रदेश में सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना का लाभ, सीएम ने 200 करोड़ की चौथी किश्त जारी की

मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन किसानों की फसल का बाजिव दाम दिलाने के मकसद से भावांतर योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मंदसौर के मल्हारगढ़ में आयेाजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक लाख 17 हजार किसानों के खातों में दो सौ करोड़ की राशि का अंतरण किया.

सोयाबीन किसानों को मिला भावांतर का लाभ

कुछ किसानों को चेक भी प्रदान किए गए. राज्य में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य और माॅडल रेट के अंतर की राशि का भुगतान किया जाता है. किसानों को अलग-अलग चरण में तीन किश्तों में भावांतर की राशि का भुगतान किया जा चुका है.

सीएम ने 200 करोड़ की चौथी किश्त जारी की

गुरुवार को चौथी किश्त का भुगतान किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित सोयाबीन भावांतर राशि भुगतान के कार्यक्रम में चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के एक लाख 17 हजार किसानों को 200 करोड़ की भावांतर राशि का भुगतान किया.

यह राशि उन किसानों को भुगतान दी गई, जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से योजना समाप्ति तक सोयाबीन का विक्रय किया है. अब तक प्रदेश के कुल सात लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भावांतर योजना के अंतर्गत रघुवीर सिंह राजपूत को 95260 रुपए, मुकेश पाटीदार को 73699 रुपए, ओंकार सिंह को 64105 रुपए, रामदयाल पाटीदार को 59257, जगदीश चंद्र पाटीदार को 58522 रुपए का चेक प्रदान किया.

मुख्यमंत्री ने 69.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

सीएम ने मनोहर सिंह के पुत्र संजय सिंह को पुलिस आरक्षक पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मनोहर सिंह ने पिछले दिनों एक हादसे के दौरान कुएं में गिरी कार में सवार लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा दिया था. इसमें चार कार सवारों की जान बची थी.

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 69.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 51.91 करोड़ रुपए की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर स्थित मल्हारगढ़ 4-लेन फ्लाई-ओवर का भूमि-पूजन, 5.53 करोड़ रुपए की लागत से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि-पूजन एवं 2.06 करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है. इन विकास कार्यों से क्षेत्र में यातायात सुविधा सुदृढ़ होगी तथा आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें