Advertisement

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का पिंडदान करने से भाई गोविंद ने किया मना, कहा- बहन से मिलने शिलांग जाएंगे

गोविंद ने बताया कि सोनम के पास एक जेवर अभी भी है, जबकि बाकी जेवर राजा के परिवार को लौटा दिए गए हैं।

मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून मनाने गए मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतार दिया गया था. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने प्रेमी राज और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है. इस मामले में गिरफ्तार सोनम और राज समेत सभी आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. शिलॉन्ग पुलिस की जांच के बाद सोनम के भाई गोविंद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

सोनम रघुवंशी से मिलना चाहता है भाई गोविंद 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि वह सोनम से सिर्फ एक बार मिलना चाहता है. पिछले दिनों जिस तरह से उस पर आरोप लगे कि शादी के समय राजा रघुवंशी सहित उसके परिजनों ने सोनम को तकरीबन 15 लाख रुपए के जेवर उपहार के रूप में दिए थे, इस पर गोविंद ने जेवर लौटाने की बात कही. उसने कहा कि थाने में लिखा-पढ़ी करके जेवर लौटा दिए गए.

सोनम से मिलने शिलांग जाएंगे गोविंद 

सोनम के भाई गोविंद ने आगे कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मंगलसूत्र एक है या दो. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मंगलसूत्र और चेन में क्या अंतर है? जेवर में दो-तीन चेन हैं. उसने कहा कि वह हमेशा राजा रघुवंशी के परिजनों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, लेकिन वह अपनी बहन से मुलाकात करने के लिए जल्द ही शिलांग भी जाएगा.

राजा का परिवार करे सोनम का पिंडदान

गोविंद ने कहा कि वह सोनम से पूछना चाहता है कि उसने इस पूरे हत्याकांड की घटना को क्यों अंजाम दिया? पिछले दिनों जिस तरह से राजा रघुवंशी के परिजनों ने गोविंद को कहा था कि वह अपनी बहन का पिंडदान कर दे, इस सवाल के जवाब में गोविंद ने कहा, "मैंने तो अपनी बहन की शादी राजा से कर दी थी और वह आज उनके परिवार की सदस्य और बहू है. अगर वह अपनी बहू का पिंडदान कर देंगे तो भी मैं और मेरा परिवार उनके साथ खड़ा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →