पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, छह पिस्तौल सहित दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था, जो सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल था. इस तरह की गतिविधियां राज्य और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं.

पंजाब के तरनतारन पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी है.
पंजाब पुलिस ने किया हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
इस ऑपरेशन में पुलिस ने लखना गांव से दो संदिग्धों, सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया. इनके पास से छह अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई को राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है.
पुलिस ने जब्त किए छह अत्याधुनिक हथियार
पुलिस के अनुसार, बरामद हथियारों में दो अत्याधुनिक पीएक्स 5 .30 बोर पिस्तौल और चार 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौलें शामिल हैं, जिनके साथ जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
तरनतारन पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी के तार
पुलिस ने बताया कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था, जो सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल था. इस तरह की गतिविधियां राज्य और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं.
पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के सभी कनेक्शनों को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रही है.
Acting on a specific tip-off, @TarnTaranPolice busts a cross-border weapon smuggling module with links to #Pakistan and arrests, Surajpal Singh & Arshdeep Singh from Village Lakhna, and recovers six sophisticated weapons
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 5, 2025
Recovery: Two sophisticated PX5 .30 pistols and Four 9MM… pic.twitter.com/y9DYBIR9J2
पुलिस के मुताबिक, वे इस मॉड्यूल के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बैकवर्ड लिंकेज से तात्पर्य उन स्रोतों से है, जहां से हथियार लाए गए, जबकि फॉरवर्ड लिंकेज उन लोगों या समूहों को इंगित करता है, जिन तक ये हथियार पहुंचाने की योजना थी.
पुलिस ने कहा कि हम ऐसे खतरनाक मॉड्यूल को निष्क्रिय करने और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
इससे पहले 1 जून को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकी और जबरन वसूली मॉड्यूल को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की थी. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बीकेआई के ऑपरेटिव जीवन फौजी से जुड़े दो आरोपियों, करजप्रीत सिंह और गुरलाल सिंह उर्फ हरमन, को गिरफ्तार किया था.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होंने इसे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम बताया था.