'कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता, इन्हें गोबर पसंद है', अखिलेश यादव ने बोला योगी सरकार पर हमला

यूपी के पूर्व सीएम और सपा सांसद अखिलेश यादव 21 जून (शनिवार) को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए बेटियों और छात्राओं के लिए आवाज उठाते दिखें.

Author
22 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:24 AM )
'कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता, इन्हें गोबर पसंद है', अखिलेश यादव ने बोला योगी सरकार पर हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचने पर सीएम योगी के ऊपर तंज कसा है. उन्होंने कहा- लाल टोपी उनके लिए उपयोगी है, जिनके सिर पर बाल नहीं हैं. सरकार के लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग से ही कमाने में लगे हुए हैं. कोई विभाग नहीं बचा जिसके अंदर बड़े पैमाने पर लूट न मची हो. कहीं अधिकारी मंत्री लड़ रहे हैं. कहीं मंत्री-मंत्री लड़ रहे हैं. कहीं डिप्टी CM-CM लड़ रहा है. अभी तक तो इंजन टकरा रहे थे, अब डब्बे भी टकरा रहे हैं. 

अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे. जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्कूल मर्जर का सपा पुरजोर विरोध करेगी. स्कूल दूर होंगे तो बेटियों को पढ़ाई में दिक्क्त होगी. वहीं अखिलेश ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और हर जिले से भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रहीं है.

वहीं विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा सरकार जाने वाली है इसलिए सरकार के लोग ट्रांसफर पोस्टिंग से ही कुछ कमाने में लगे हुए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार 2027 में बनती है तो ई-रिक्शा और तांगा फ्री दिलाएंगे. वहीं उन्होंने सीएम की ओर से किसानों की मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किए जाने को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा मीडिया सवाल नहीं कर सके इसलिए हवाई दौरा किया गया.

कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता - पूर्व सीएम 

उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को शिमला मिर्च, मक्का और गाय के दूध से कोई लेना देना नहीं. कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता. इन्हें गोबर के प्रति बड़ा लगाव है, इन्हें गोबर गिफ्ट करो तो बहुत अच्छा लगेगा. योगा को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज. एसे में यह लोग योगा कर रहे हैं. वहीं अखिलेश ने आगे कहा कि यह बीजेपी वाले जो सिंदूर यात्रा कर रहे थे, यह हमें और आपको झांसा दे रहे थे.

यह भी पढ़ें

हालांकि देश के सवाल पर हम सब एक हैं फौज के साथ हैं. यह लोग सिंदूर यात्रा निकाल रहे हैं, जो अंग्रेजी जानते होंगे उसमे सिन का मतलब पाप और दूर का मतलब जानते ही हो. यह जो बीजेपी के लोग सिंदूर यात्रा कर रहे थे वो अपनी कमी और नुकसान छिपाने की यात्रा कर रहे थे. पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता के मकरन्द नगर स्थित शोरूम पर पहुंचे. कारोबारियों से मिल सरकार बनने पर मदद का आश्वासन दिया.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें