Advertisement

नेशनल लेवल की शूटर, पति-पिता IAS, सीएम योगी की भरोसेमंद... जानें नोएडा की पहली महिला डीएम बनीं मेधा रूपम की दिलचस्प कहानी

23 IAS अफसरों के ट्रांसफंर के बाद मेधा रूपम को नोएडा का DM बनाया गया. मेधा रूपम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेजतर्रार अफसरों में गिना जाता है. चलिए जानते हैं कि गौतमबुद्ध नगर जिले की नई डीएम मेधा रूपम कौन हैं.

Author
01 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:46 PM )
नेशनल लेवल की शूटर, पति-पिता IAS, सीएम योगी की भरोसेमंद... जानें नोएडा की पहली महिला डीएम बनीं मेधा रूपम की दिलचस्प कहानी

उत्तर प्रदेश में सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया, जिनमें दस जिलाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया. इस फैसले के तहत नोएडा के पूर्व डीएम मनीष कुमार वर्मा की जगह मेधा रूपम को नई डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. मेधा रूपम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेजतर्रार अफसरों में गिना जाता है. चलिए जानते हैं कि गौतमबुद्ध नगर जिले की नई और पहली महिला डीएम मेधा रूपम कौन हैं?

कौन हैं मेधा रूपम?
- मेधा रूपम 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं.
- उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता मुख्य चुनाव आयुक्त हैं.
- उनके पति मनीष बंसल भी एक IAS अधिकारी हैं. 
- मेधा रूपम पहले भी नोएडा में अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुकी हैं.
- उन्होंने ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्त सीईओ का पद संभाला है.
- जेवर एयरपोर्ट परियोजना को भी मेधा रूपम देख चुकी हैं.
- उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की भी निगरानी की है.

IAS रूपम की पढ़ाई
मेधा रूपम आगरा की रहने वाली हैं. लेकिन उनकी शुरुआती पढ़ाई एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम से पूरी हुई है.12वीं पास करने के बाद उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट मनोविज्ञान लिया था. UPSC CSE 2013 में उन्होंने 10वीं रैंक हासिल की थी और उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए किया गया. वह 2014 बैच यूपी कैडर की अधिकारी हैं.


शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं IAS मेधा
IAS मेधा शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उन्होंने केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. 2009 में मेधा राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी शामिल हुई थी. उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीतें हैं. विश्वविद्यालय लेवल पर भी उन्होंने कई शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें

परिवार में हैं छह UPSC अधिकारी
IAS मेधा रूपम के परिवार में एक या दो नहीं बल्कि छह UPSC अधिकारी हैं. उनके पति मनीष बंसल भी 2014 बैंच के IAS अधिकारी हैं. वहीं बहन अभिश्री IRS अधिकारी हैं. बहन के पति अक्षय लाबरू IAS हैं. चाचा मनीष कुमार IRS अधिकारी हैं. उनके फूफा उपेंद्र कुमार जैन IPS हैं. पिता जानेश कुमार 1988 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी और देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें