12 दिन की गुमशुदगी का रहस्य सुलझा, नेपाल बॉर्डर से बरामद हुई अर्चना तिवारी, जानिए क्या है काठमांडू कनेक्शन
बीते 12 दिनों से लापता अर्चना को मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से लगे नेपाल बॉर्डर पर बरामद किया गया. जीआरपी पुलिस उन्हें भोपाल लेकर रवाना हो गई है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश पुलिस की लगातार तलाश के बाद आखिरकार अर्चना तिवारी को ढूंढ लिया गया है. बीते 12 दिनों से लापता अर्चना को मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से लगे नेपाल बॉर्डर पर बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, जीआरपी पुलिस ने उन्हें नेपाल के धनगढ़ी शहर के एयरपोर्ट से पकड़ा. आशंका जताई जा रही है कि अर्चना काठमांडू के रास्ते धनगढ़ी पहुंची थीं.
घर लौटते वक्त हुई थीं लापता, सोशल मीडिया से मिली लोकेशन
अर्चना तिवारी को बरामद करने के बाद जीआरपी पुलिस उन्हें भोपाल लेकर रवाना हो गई है. रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी जा रही थीं, लेकिन बीच रास्ते रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं. घर न पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. जांच के दौरान अर्चना की इंस्टाग्राम आईडी एक्सेस होने से लोकेशन का सुराग मिला. इसी ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस नेपाल बॉर्डर तक पहुंची और उन्हें बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद अर्चना को एक स्कॉर्पियो कार से भोपाल ले जाया गया.
भोपाल लाई जा रही हैं अर्चना तिवारी
अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं. लापता होने से पहले उनका आख़िरी लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास मिला था. इसके बाद पुलिस और परिवार लगातार उनकी तलाश में जुटे रहे. रेलवे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जीआरपी ने अर्चना को बरामद कर लिया है और अब उन्हें भोपाल लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अर्चना का टिकट पुलिसकर्मी ने कराया था बुक
यह भी पढ़ें
भोपाल पहुंचने पर पुलिस अर्चना तिवारी से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज करेगी. माना जा रहा है कि उसके बयान से मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है. जांच में अब तक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जीआरपी की पड़ताल में पता चला कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के एक पुलिसकर्मी ने बुक किया था. भंवरपुरा थाने में पदस्थ सिपाही राम तोमर ने उसके लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट खरीदा था. इस खुलासे के बाद मामला और भी संदिग्ध हो गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें