Advertisement

हिंदी बोलने पर महिला ने जिस Delivery Boy से की थी बदसलूकी, उसी लड़के से MNS कार्यकर्ताओं ने मंगवाई माफी!

Mumbai में जिस Pizza Delivery Boy से Marathi ना बोलने पर बदसलूकी की गई थी अब उसी से MNS कार्यकर्ताओं ने माफी मंगवाई है. कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी ब्वॉय से ना केवल माफ़ी मंगवाई बल्कि उसे आगे से मराठी बोलने की चेतावनी भी दी.

मुंबई में हाल ही में सामने आए पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ बदसलूकी मामले में नया मोड़ आ गया है. जिस महिला ने पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ बदसलूकी की थी अब उसी ने डिलीवरी ब्वॉय से माफ़ी मंगवाई है, वो भी राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं के सामने. पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ऑफिस में MNS कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे, डिलीवरी ब्वॉय वहां हाथ बांधे खड़ा था. उसके सामने वो महिला खड़ी थी जिसने पिज्जा ब्वॉय के साथ बदसलूकी की थी. तभी नेता लड़के को बोलता है चल माफ़ी मांग. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय सफ़ाई देने लगता है और कहता है जो हुआ ग़लतफ़हमी में हुआ. वीडियो मैंने वायरल नहीं किया. डिलीवरी ब्वॉय ने सफ़ाई दी माफ़ी मांगी. इस दौरान उनसे कार्यकर्ता उसका वीडियो बनाते रहे. लड़का कभी हाथ जोड़ता तो कभी दोबारा ऐसा ना करने की दुहाई देता नजर आया.
MNS कार्यकर्ताओं ने की गुंदागर्दी!
MNS कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी ब्वॉय से ना केवल माफ़ी मंगवाई बल्कि उसे आगे से मराठी बोलने की चेतावनी भी दी. दरअसल हाल ही में एक मुंबई के मांडुप इलाक़े का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें पिज्जा डिलीवर करने गए लड़के ने मराठी नहीं बोली तो महिला और उसके साथ मौजूद लड़के ने पेमेंट नहीं किया. उसे मराठी नहीं बोलने पर धमकाया.पर इस दौरान पिज्जा डिलीवर करने आया लड़का लगातार मराठी थोपने का विरोध करता रहा. लेकिन अब उसी लड़के ने माफी मांगी तो सवाल खड़े हो गए कि डिलीवरी ब्वॉय ने माफ़ी मांगी है या उससे मंगवाई गई है. दावा किया जा रहा है कि उनसे कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी के ज़रिए लड़के से जबरन माफ़ी मंगवाई है. 
सोशल मीडिया पर MNS की आलोचना
एक यूज़र ने लिखा, सिर पर बंदूक़ रखकर तो कोई भी कुछ भी बुलवा सकता है. तो एक ने लिखा, महाराष्ट्र गुंडागर्दी में तब्दील होता जा रहा है. एक यूज़र ने तो राज ठाकरे को आईना दिखा दिया. और लिखा, यही कारण है कि इस पार्टी को पिछले चुनाव में ज़ीरो सीट मिली. वे केवल यहीं मुर्खता कर सकते हैं. किसी ने लिखा, ये राजनीतिक गुंडागर्दी है लेकिन क्या मुंबई में कानून का राज नहीं है?

बहरहाल पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने माफ़ी मांगी या मंगवाई गई. ये आप वीडियो देख कर अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन महाराष्ट्र में मराठी का विवाद कोई नया नहीं है यहां मराठी ना बोले तो विवाद खड़ा हो जाता है मारपीट, हाथापाई धमकाना ये सब तो मानों आम हो गए हैं. मराठी को हथियार बनाते हुए आए दिन उनसे कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आते हैं. MNS कार्यकर्ताओं का आक्रामक रुख राज ठाकरे के एक बयान के बाद सामने आया. राज ठाकरे ने एक रैली में आधिकारिक कामकाज के लिए मराठी को अनिवार्य बनाने के लिए पार्टी के रुख को दोहराया था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, जहां-जहां मराठी का अपमान होगा. वहां कान के नीचे आवाज निकलेगी. ठाकरे के इस बयान के बाद तो MNS कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में ले लिया. कभी सुपरमार्केट में घुसकर हिंदी भाषी कर्मचारियों के साथ मारपीट की तो कभी बैंक मैनेजर को धमकाया. और तो और गार्ड को भी नहीं बख्शते हैं. चुनाव में जीरो पर सिमटने वाले राज ठाकरे एक बार फिर मराठी को मुद्दा बना रहे हैं. इसलिए तो महाराष्ट्र में मराठी को लोगों पर थोपने का सिलसिला रुक नहीं रहा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →