'अपनी संपत्ति को बचाने के लिए लालू यादव ने किया नाटक', तेज प्रताप यादव मामले पर जीतनराम मांझी ने किया बड़ा दावा
लालू यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को नाटकीय तरीके से पार्टी से इसलिए निकाला ताकि ऐश्वर्या से तलाक की स्थिति में परिवार की नामी-बेनामी संपत्तियों को बचाया जा सके.
Follow Us:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के परिवार में चल रहे बवाल को लेकर अब सियासत गरमा गई है. लालू यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को नाटकीय तरीके से पार्टी से इसलिए निकाला ताकि ऐश्वर्या से तलाक की स्थिति में परिवार की नामी-बेनामी संपत्तियों को बचाया जा सके. उन्होंने तो यह तक दावा कर दिया है कि जब लालू यादव ने ऐश्वर्या से तेज प्रताप की शादी करवाई थी, तब भी वह किसी लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे.
दरअसल, तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर अनुष्का यादव संग उनकी एक फोटो पोस्ट होने और फिर डिलीट होने के बाद, सूबे के ज़्यादातर नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन जीतन राम मांझी ने पहले दिन से ही इस मामले को लेकर लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मांझी ने आरोप लगाया है कि जब ऐश्वर्या राय से तलाक की कार्यवाही के दौरान कोर्ट गुजारा भत्ता देने का आदेश देगा, तब तेज प्रताप यादव यह दावा कर देंगे कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मांझी ने कहा, "तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालना लालू यादव का सिर्फ एक नाटक है. जब ऐश्वर्या की शादी तेज प्रताप से करवाई गई थी, उस समय भी तेज प्रताप किसी और लड़की के साथ रह रहा था. यह बात जानने के बावजूद शादी करवाई गई. दूसरी बात, शादी के बाद तेज प्रताप ने मारपीट कर, बेइज्जत कर उस लड़की को घर से निकाल दिया. जब इतना जघन्य काम एक लड़की के साथ तेज प्रताप और राबड़ी देवी ने किया, तब लालू यादव का जमीर कहां था. इसलिए हम इसे सिर्फ एक राजनीतिक नाटक मानते हैं."
मांझी ने आगे कहा, "आने वाले दिनों में तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक के मुकदमे पर कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह फैसला ऐश्वर्या के पक्ष में आएगा. लालू यादव ने इसी आशंका के चलते जो भी नामी-बेनामी संपत्ति थी, उसका हिस्सा ऐश्वर्या को न मिले, इसलिए तेज प्रताप को घर और परिवार से निकाल दिया गया."बताते चलें कि लालू यादव पर इस तरह के आरोप मांझी पहले भी लगा चुके हैं, लेकिन लालू ने कभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट हुई थी, जिसमें वह अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ नजर आ रहे थे. इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था कि वह 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, यह पोस्ट कुछ देर बाद सोशल मीडिया से हटा दी गई. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और किसी ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की है. इस पूरे प्रकरण के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बेदखल कर दिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें