Advertisement

घड़ियाली आंसू बहा रहे केजरीवाल.... झुग्गी मुद्दे पर कांग्रेस का तीखा वार, पार्टी ने AAP से पूछे 10 बड़े सवाल

दिल्ली में झुग्गियों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर जहां केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला, वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनके विरोध को "घड़ियाली आंसुओं" वाला नाटक बताया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि झुग्गी हटाओ नीति खुद केजरीवाल सरकार ने शुरू की थी और अब वही जनता को गुमराह कर रहे हैं. AAP ने साफ किया है कि वह इस मुद्दे पर अपना संघर्ष और तेज करेगी.

30 Jun, 2025
( Updated: 30 Jun, 2025
06:36 PM )
घड़ियाली आंसू बहा रहे केजरीवाल.... झुग्गी मुद्दे पर कांग्रेस का तीखा वार, पार्टी ने AAP से पूछे 10 बड़े सवाल

दिल्ली में जहां एक ओर मानसून की दस्तक ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर अवैध झुग्गियों पर चल रही कार्रवाई को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राजधानी में रेखा गुप्ता सरकार के नेतृत्व में चल रहे बुलडोज़र एक्शन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों की झुग्गियां उजाड़ने का काम बंद नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर झुग्गियों पर बुलडोज़र चलता रहा तो दिल्ली की सड़कों पर जनसैलाब उतरेगा. झुग्गीवालों को उजाड़ना मानवता के खिलाफ अपराध है."

प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों गरीब विरोधी मानसिकता के साथ काम करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव आते हैं तो ये पार्टियां झुग्गीवासियों से हमदर्दी दिखाती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन्हीं लोगों के घर तोड़े जाते हैं. इस तरह केजरीवाल ने एक ही मंच से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए झुग्गीवासियों के समर्थन में अपनी सियासी रणनीति को धार देने की कोशिश की है. AAP ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में झुग्गियों के मुद्दे को लेकर संघर्ष और तेज़ किया जाएगा.

केजरीवाल के 'प्रदर्शन' को कांग्रेस ने बताया घड़ियाली आंसू
दिल्ली में अवैध झुग्गियों पर चल रही कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर अब कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को अरविंद केजरीवाल के जंतर-मंतर प्रदर्शन को "घड़ियाली आंसुओं" वाला नाटक करार दिया. जहां एक ओर केजरीवाल सरकार ने बीजेपी पर गरीबों के घर उजाड़ने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने केजरीवाल को उन्हीं के कार्यकाल की याद दिलाई. कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के ज़रिए दस तीखे सवाल दागते हुए पूछा कि जब केजरीवाल खुद मुख्यमंत्री थे, तब दिल्ली में हजारों झुग्गियां क्यों तोड़ी गईं? यादव ने कहा कि "AAP सरकार की भूमिका भी झुग्गीवासियों की तकलीफ में कम दोषी नहीं है. केंद्र और राज्य दोनों की सरकारों ने मिलकर गरीबों को उजाड़ा है, अब जब सत्ता में हिस्सेदारी है, तो सड़कों पर उतरना सिर्फ सियासी ड्रामा है.

कांग्रेस का केजरीवाल से सवाल
दिल्ली में झुग्गियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल पर "मगरमच्छ के आंसू" बहाने का आरोप लगाते हुए 10 तीखे सवाल दागे हैं.

1. क्या यह सच नहीं कि आपने 8 मई 2021 को "झुग्गी हटाओ योजना" को बतौर मुख्यमंत्री मंजूरी दी थी? 
2. सत्येंद्र जैन ने 15 सितंबर 2021 को "जहां झुग्गी, वहां मकान" योजना को क्यों बंद किया?
3. क्या आपने झुग्गीवासियों के वोट लेकर अपने लिए करोड़ों का "शीशमहल" नहीं बनवाया?
4. जब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में झुग्गीवासियों की पैरवी की, आप सरकार मौन क्यों रही?
5. विधानसभा में झुग्गी संरक्षण पर कोई प्रस्ताव क्यों नहीं लाया गया?
6. क्या आपकी सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर स्लम पुनर्विकास योजनाओं को हरी झंडी नहीं दी?
7. जब झुग्गियों पर बुलडोजर चल रहे थे, आप कहां थे?
8. दिल्ली में पुनर्वास की स्थिति दयनीय क्यों है और इसमें आपकी सरकार की क्या भूमिका है?
9. झुग्गियों के पुनर्विकास की कोई स्थायी नीति आपकी सरकार ने क्यों नहीं बनाई?

10. अगर आप सच में झुग्गीवासियों के पक्ष में हैं, तो 9 साल में उनके लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए?

झुग्गी विवाद पर कांग्रेस का वार 
जंतर-मंतर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने और बीजेपी पर लगाए आरोपों के बाद, अब कांग्रेस ने उनकी विश्वसनीयता पर सीधा सवाल उठाया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल का मौजूदा “गरीब समर्थक रुख” उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के फैसलों से मेल नहीं खाता. यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल खुद झुग्गी हटाओ योजनाओं के अनुमोदनकर्ता रहे हैं, और अब प्रदर्शन कर राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं. कांग्रेस ने यह भी कहा कि केजरीवाल जिन झुग्गीवासियों को अब बीजेपी द्वारा “बांग्लादेशी और रोहिंग्या” कहे जाने पर आक्रोशित हो रहे हैं, उन्हीं के खिलाफ उनकी सरकार ने खुद पहले कार्रवाई की थी. यादव के तीखे सवाल और आरोप केजरीवाल को न सिर्फ कटघरे में खड़ा करते हैं, बल्कि आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन के भीतर भी तनाव को हवा देने की आशंका जता रहे हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement