नंबर प्लेट पर 1.17 करोड़ की बोली लगाने वाले की जेब खाली, नहीं कर पाया पेमेंट, फिर होगी नीलामी
HR88B8888 नंबर प्लेट पर 1.17 करोड़ की बोली लगाने वाला शख्स फेमस तो हो गया लेकिन जब कीमत चुकाने की बारी आई तो कदम पीछे खींच लिए.
Follow Us:
HR88B8888 ये नंबर प्लेट उस वक्त खास हो गई जब इसे खरीदने के लिए 1.17 करोड़ तक की बोली लग गई. इसके बाद सोशल मीडिया, न्यूज चैनल, अखबार हर कहीं ये नंबर प्लेट ही छाई रही, लेकिन अब इस नंबर प्लेट को खरीदने वाले ने कदम पीछे खींच लिए हैं.
देश की सबसे महंगी मानी जा रही नंबर प्लेट HR88B8888 की खरीद की डील टूट गई है. नंबर प्लेट को खरीदने के लिए 1.17 करोड़ की बोली लगाने वाले हरियाणा के ट्रांसपोर्टर सुधीर कुमार पेमेंट ही नहीं कर पाए. इसके बाद अब इस नंबर प्लेट को फिर से नीलामी के लिए रखा जाएगा.
कौन है 1.17 करोड़ की बोली लगाने वाला शख्स?
दरअसल, सुधीर कुमार को नंबर प्लेट अपना बनाने के लिए पूरा पेमेंट करना था लेकिन तय समय में वह इस राशि का भुगतान ही नहीं कर पाए. सुधीर कुमार ने वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने दो बार पेमेंट करने की कोशिश की थी, लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते पेमेंट नहीं हो पाया. उन्होंने ये भी बताया कि परिवार उनके इस फैसले से सहमत नहीं था. उनका मानना था कि एक नंबर प्लेट पर इतनी बड़ी राशि खर्च करना Not A Good Deal. ऐसे में उन्होंने अपने कदम वापस ले लिए.
अब सोशल मीडिया पर सुधीर कुमार चर्चा का विषय बन गए. शान दिखाते हुए करोड़ों की बोली तो लगा दी लेकिन पेमेंट करने की बारी आई तो टेक्निकल इश्यू का हवाला देते हुए फैसला वापस ले लिया.
येे भी पढ़़ें- क्रिसमस से पहले गायब हुआ जीसस का सिर… ग्रैंड पैलेस में मचा हडकंप, क्यों निशाने पर रहता है ये इवेंट?
दरअसल, हरियाणा की ये नंबर प्लेट की कुछ दिन पहले ही नीलामी हुई थी. ऑक्शन में नंबर प्लेट की बोली 50 हजार से शुरू हुई थी जो 1.17 करोड़ तक में पहुंच गई. इसी के साथ ये प्लेट देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट बन गई. हालांकि सोशल मीडिया पर सुधीर कुमार के इस फैसले पर लोगों ने हैरानी जताई. उनका कहना था कि इस कीमत में तो कई गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं.
HR88B8888 नंबर का मतलब क्या है?
HR- हरियाणा
88- चरखी दादरी, बाढड़ा RTO का कोड
B- गाड़ी की सीरीज
8888- डिमांड में रहने वाला नंबर
फिर होगा नंबर प्लेट का ऑक्शन
हरियाणा में हर हफ्ते शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक VIP या फैंसी नंबर प्लेट का ऑनलाइन ऑक्शन होता है. यह ऑक्शन ऑफिशियल वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in पर होता है. नंबर प्लेट की कीमत को 50 हजार से करोड़ों तक पहुंचाने वाले सुधीर कुमार तो इसे नहीं खरीद पाए लेकिन नंबर प्लेट की फिर नीलामी होगी, लेकिन क्या फिर से इसे कोई करोड़ों में खरीदने का साहस दिखाएगा.? या फिर कम में ही बिक्री होगी? या फिर 1.17 करोड़ से ज्यादा की कीमत लगेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement