पटना यूनिवर्सिटी के 107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला बनी अध्यक्ष! छात्र संघ चुनाव में 5 में से 3 सीटों पर महिलाओं ने गाड़ा झंडा
पटना यूनिवर्सिटी के 107 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत के बाद अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा " मैं जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहती हूं। हमारी पहली प्राथमिकता बुनियादी समस्याओं को हल करने पर होगा। हम सभी जल्द ही पुलिस और प्रशासन से मुलाकात करेंगे।"
Follow Us:
पटना यूनिवर्सिटी के 107 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब छात्र संघ चुनाव में कोई महिला उम्मीदवार पहली बार अध्यक्ष बनी है। बता दें कि देर रात PUSU के नतीजे घोषित हुए। जिसमें महिलाओं ने झंडे गाड़ दिए। कुल 5 सीटों में से 3 पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है।
पटना यूनिवर्सिटी के 107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला बनी अध्यक्ष
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के 107 साल के इतिहास में पहली बाहर किसी महिला उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। ABVP की मैथिली मृणालिनी ने NSUI के मनोरंजन कुमार को 606 वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है। मैथिली को 3524 और मनोरंजन को 2918 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी धीरज कुमार और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर रोहन ने 183 वोट पाकर जीत दर्ज की है।
तीन बड़े पदों पर महिलाओं का कब्जा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी की जीत के बाद जश्न का माहौल है। सभी कार्यकर्ताओं ने "सब पर भारी है,यह भारत की नारी है, के नारे लगाए। वहीं वंदे मातरम, जय भीम, जय श्री राम के भी नारे लगे। अध्यक्ष पद के साथ महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर भी महिलाओं ने जीत दर्ज की है। महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज ने जीत हासिल की। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर NSUI की सौम्या श्रीवास्तव ने शानदार जीत दर्ज की।
जीत के बाद क्या बोली मैथिली मृणालिनी
पटना यूनिवर्सिटी के 107 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत के बाद अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा " मैं जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहती हूं। हमारी पहली प्राथमिकता बुनियादी समस्याओं को हल करने पर होगा। हम सभी जल्द ही पुलिस और प्रशासन से मुलाकात करेंगे। अगर हमारी शुरुआत अच्छी हुई। तो नतीजे भी आगे बेहतर आएंगे। मैंने छात्रों के हित में काम करने का वादा किया है। मेरी पूरी कोशिश है कि विश्वविद्यालय में सभी को बेहतर माहौल मिले। "
कैसी रही कॉलेजों की वोटिंग परसेंटेज
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में 2 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग पटना लॉ कॉलेज में हुई। यहां का वोट प्रतिशत 63.40 रहा। साइंस कॉलेज में 61.29 प्रतिशत। पटना कॉलेज में 38.27 प्रतिशत। वाणिज्य महाविद्यालय में 30.05 प्रतिशत। बीएन कॉलेज में 36.07 प्रतिशत। फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ में 28.81 प्रतिशत। फैकल्टी ऑफ़ साइंस में 44.90 प्रतिशत। फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज में 47.92 प्रतिशत । फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंस में 42.50 प्रतिशत।
कड़ी सुरक्षा निगरानी में संपन्न हुआ चुनाव
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के नतीजों के दौरान काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। छात्रों की हर एक छोटी और बड़ी गतिविधि पर पुलिस की नजर बनी रही। सभी कॉलेजों पर पुलिस अलर्ट मोड में नजर आई। वोटिंग के लिए कुल 14 बूथ बनाए गए थे। सभी जगह 6 बैलेट पेपर बॉक्स रखे गए। वोटर्स अलग-अलग रंगों के पेपर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे क्रॉस का निशान डालकर बॉक्स में डाल रहे थे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement