बागपत में मदरसे की छात्रा की करतूत से हर कोई रह गया सन्न, कमरे में सो रहे मौलवी के बेटे के पास गई, कंबल उठाया और...
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मौलवी ने अपनी 14 साल की छात्रा की पिटाई कर दी. जिससे गुस्साई छात्रा ने मौलवी के मासूम 11 महीने के बेटे तलहा को मौत के घाट उतार दिया. क्या है पूरा मामला जानिए…
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मदरसे में 11 माह का मासूम मृत पाया गया. हैरानी की बात यह है कि मासूम, मदरसे के मौलवी का बेटा था और उसकी हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के पीछे की सच्चाई ने सभी को चौंका दिया.
दरअसल, मदरसे में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा ने ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि छात्रा, मौलवी से बेहद नाराज थी क्योंकि मौलवी ने कुछ दिन पहले उसकी पिटाई की थी. इसी का बदला लेने के लिए छात्रा ने मासूम बेटे की जान ले ली.
छात्रा के पास से मुफ्ती शहजाद ने फोन बरामद किया था
बागपत के टांडा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के बाहर मुफ़्ती शहजाद मिनी मदरसा चलाते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक नाबालिग छात्रा के पास से मोबाइल फोन बरामद किया था. शक था कि छात्रा अक्सर किसी से छिपकर बात करती है. जब यह राज सामने आया तो मुफ़्ती ने छात्रा की जमकर पिटाई की और मोबाइल भी छीन लिया.
पिटाई और बेइज्जती से गुस्साई छात्रा सीधे मदरसे के कमरे में पहुंची, जहां मुफ़्ती का 11 माह का गोद लिया बेटा तलहा सो रहा था. गुस्से में आकर छात्रा ने भारी बिस्तर मासूम के ऊपर डाल दिया. कुछ ही पलों में मासूम की सांसें थम गईं और दम घुटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
सुबह परिजनों को मृत मिला मासूम ‘तलहा’
सुबह जब परिवार को तलहा नहीं मिला तो सभी को लगा कि कोई उसे ले गया. ऐसे में चोरी की अफवाह फैल गई. गांव के लोग जमा हो गए. प्रधान तक मौके पर पहुंचे. हर एक कोना खंगाला गया. तभी जब कमरे में रखे बिस्तर को हटाया गया तो मासूम मृत पड़ा मिला. डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ही मासूम दम तोड़ चुका था.
मुफ्ती शहजाद ने बताया कि उनकी 4 बेटियां हैं. बेटा न होने पर उन्होंने 9 महीने पहले अपने साले के बेटे को गोद लिया था. इस घटना के सामने आने के बाद गांव के लोग हैरान हो गए हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर एनपी सिंह ( एएसपी बागपत) ने बताय, टांडा गांव में मासूम की मौत की सूचना मिली थी. पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ नहीं हुई. जानकरी के मुताबिक कुछ दिन पहले मदरसे में आई एक छात्रा ने मोबाइल पकड़े जाने और पिटाई से नाराज होकर मासूम की जान ली है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें