Advertisement

दिल्ली में VIP मूवमेंट के चलते बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, घर से निकलें तो इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे के चलते आज कई रूटों पर कड़ी ट्रैफिक पाबंदियां लागू हैं. सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड और जनपथ रोड पर रुकना–पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. वंदे मातरम् मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सुनहरी मस्जिद और रेल भवन गोलचक्कर पर डायवर्जन जारी रहेगा.

05 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:59 PM )
दिल्ली में VIP मूवमेंट के चलते बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, घर से निकलें तो इन रास्तों पर जाने से बचें
Traffic Diversion

Delhi Traffic Diversion: देश की राजधानी दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी के चलते शुक्रवार का दिन ट्रैफिक के लिहाज से काफी चुनौती भरा रहने वाला है. वीआईपी मूवमेंट के कारण पुलिस ने कई अहम सड़कों पर कड़े यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू कर दिए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय पर अलग-अलग रूट पर ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था बनाई है. इसका सीधा असर आम यात्रियों से लेकर ऑफिस जाने वालों तक सभी पर पड़ सकता है. इसलिए घर से निकलने से पहले यह पूरा अपडेट जरूर पढ़ें, ताकि आप फंसने की स्थिति से बच सकें.

सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा कड़ा प्रतिबंध

शुक्रवार की सुबह नई दिल्ली इलाके में सबसे ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी. पुलिस ने साफ किया है कि 10 बजे से 11.30 बजे तक मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड और जनपथ रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. इन रूट पर आने वाले वाहनों को तुरंत आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं वंदे मातरम् मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सुनहरी मस्जिद और रेल भवन गोलचक्कर के पास डायवर्जन लागू रहेगा. इन इलाकों में वाहन सीधे नहीं जा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने यशवंत प्लेस गोलचक्कर, रायसीना रोड और रफी मार्ग का वैकल्पिक इस्तेमाल करने की सलाह दी है. यात्रियों को इस दौरान अनावश्यक रूप से इन रूट की ओर न जाने की अपील की गई है.

दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा दबाव

दिल्ली में आज ट्रैफिक का चक्कर सुबह से ही लोगों को परेशान करने वाला है. ट्रैफिक पुलिस अपडेट के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे तक जनपथ गोलचक्कर, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर, सिकंदरा रोड और डब्ल्यू-पॉइंट पर रुकने और पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा जनपथ-टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय-केजी मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर-बाराखंभा रोड, सुनहरी मस्जिद और रेल भवन मार्ग पर डायवर्जन लागू रहेगा. यानी इन रूट पर वाहन चल तो सकेंगे, लेकिन तय की गई दिशा के अनुसार ही.

दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक और बढ़ेगी सख्ती

वीआईपी मूवमेंट के चलते दोपहर बाद भी कई रूट बाधित रहेंगे. 3 बजे से 5 बजे तक जनपथ रोड गोलचक्कर, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर पार्किंग और रुकने पर सख्त रोक रहेगी. पुलिस ने सलाह दी है कि इन रूट को इस समय पूरी तरह अवॉइड करें.

रात 9 बजे तक लागू रहेंगे कुछ डायवर्जन

यह भी पढ़ें

दिन ढलने के बाद भी ट्रैफिक नियमों में ढील नहीं मिलेगी. रात 9 बजे तक कौटिल्य मार्ग, सुनहरी मस्जिद और रेल भवन मार्ग के पास डायवर्जन लागू रहेगा. इसके अलावा सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट और जनपथ रोड से बचकर चलने की सलाह दी गई है. पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करने की अपील की है, ताकि सड़कों पर अधिक भीड़ न बढ़े. आज दिल्ली में सफर पर निकलते समय यह ट्रैफिक अपडेट जरूर ध्यान में रखें, ताकि आपकी यात्रा सहज और सुरक्षित रह सके.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें