Advertisement

Covid Alert: महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में 53 नए संक्रमित मिले, दो की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.शनिवार को 53 नए केस सामने आए और 2 मरीजों की मौत हुई. इस साल अब तक राज्य में कुल 1,967 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 27 की मौत हो चुकी है. जानिए किन जिलों में सबसे ज्यादा केस और क्या कहती है स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन.

15 Jun, 2025
( Updated: 15 Jun, 2025
07:14 PM )
Covid Alert: महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में 53 नए संक्रमित मिले, दो की मौत
भारत में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. खासतौर पर महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 53 नए केस दर्ज किए गए, जिसके साथ ही जनवरी 2025 से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,967 पहुंच गई है.
 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दो और मरीजों की मौत भी हुई है, जिससे इस साल कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 27 हो गई है. हालांकि इनमें से अधिकांश मरीज पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
 
महाराष्ट्र में कहां कितने केस?
 
राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आए केस इस प्रकार हैं:
• मुंबई: 24

• पुणे शहर: 11

• ठाणे: 5

• पिंपरी-चिंचवड: 3

• नागपुर, पुणे ग्रामीण, सांगली, रायगढ़: 2-2

 
अब तक राज्यभर में 21,067 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. मुंबई में अकेले मई महीने में 823 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कुल मामलों का बड़ा हिस्सा है.
 
लक्षण हल्के, ज्यादातर मरीज घर पर हो रहे ठीक
 
देशभर में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,400 तक पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 269 नए केस सामने आए हैं और 9 मौतें दर्ज की गई हैं.
केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में सबसे अधिक नए मामले आए हैं, जबकि दिल्ली में थोड़ी राहत देखने को मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि NB.1.8.1 और LF.7 जैसे ओमिक्रॉन वेरिएंट्स के कारण संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है.
 
हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकांश मरीजों में लक्षण बेहद हल्के हैं और वो होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं.
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन क्या कहती है?
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए नई सावधानियां और दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
• भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें

• सार्वजनिक जगहों पर कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें

• खांसी, बुखार, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं

• इम्युनिटी को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार और पर्याप्त नींद जरूरी

 
हालांकि वर्तमान कोविड लहर उतनी गंभीर नहीं लग रही जितनी पहले की लहरें थीं, लेकिन लापरवाही से हालात फिर बिगड़ सकते हैं. हल्के लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें और समय पर जांच कराएं.मास्क पहनना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आदतें अब भी जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें