BJP अध्यक्ष नितिन नबीन का CM योगी की मौजूदगी में विपक्ष पर वार, कहा- कुछ लोग राजनीति को टाइमपास समझते हैं
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बांके बिहारी के दर्शन किए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ नेता राजनीति को टाइमपास समझते हैं और चुनाव के बाद विदेश चले जाते हैं.
Follow Us:
वृंदावन की पावन धरती से बीजेपी ने 2027 के लिए सियासी बिगुल फूंका. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बांके बिहारी के दर्शन किए और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में केवल टाइमपास के लिए आते हैं, चुनाव में दिखते हैं और फिर विदेश चले जाते हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां पर दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सहभागिता के बाद श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
विपक्ष पर नितिन नबीन का हमला
इसके उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग राजनीति को गंभीर जिम्मेदारी नहीं, बल्कि टाइमपास समझते हैं.ऐसे लोग चुनाव के वक्त सक्रिय होते हैं और बाद में देश से बाहर चले जाते हैं. देश और प्रदेश को बांटने वाली ताकतें चुनाव आते ही संविधान की दुहाई देने लगती हैं, जबकि इनके कार्य अराजकता को बढ़ाने वाले रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि श्रीकृष्ण की नगरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला प्रवास है. उन्होंने पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि 2027 नजदीक है और कार्यकर्ताओं को अभी से पूरी ताकत झोंकनी होगी. उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और प्रत्येक बूथ पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान किया.
योगी राज में UP बना उत्तम प्रदेश
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि कभी बीमारू राज्य की श्रेणी में गिने जाने वाले यूपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रशासन में ‘उत्तम प्रदेश’ के रूप में पहचान बनाई है. जहां पहले बंदूक की नोक पर सरकारें चलती थीं, आज लोकतंत्र वोट की ताकत से आगे बढ़ रहा है. अराजकता और जंगलराज का दौर समाप्त हो चुका .उन्होंने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि भाजपा की लगातार चुनावी सफलताओं में जमीनी कार्यकर्ताओं का निर्णायक योगदान रहा है. तीन बार केंद्र में सरकार बनने का श्रेय संगठन के संघर्ष और समर्पण को जाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement