जल-रेल-बिजली के लिए हजारों करोड़ की सौगात, 20 दिन में PM मोदी की दूसरी बिहार यात्रा, नीतीश के निशाने पर रहा लालू परिवार

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा सभी राजनीतिक दल और नेताओं की नजर बिहार की तरफ ही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान पहुंचे जहां उन्होंने 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
03:50 AM )
जल-रेल-बिजली के लिए हजारों करोड़ की सौगात, 20 दिन में PM मोदी की दूसरी बिहार यात्रा, नीतीश के निशाने पर रहा लालू परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया है. सीवान पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस साल यह पीएम मोदी का पांचवां बिहार दौरा है, वहीं 20 दिनों में दूसरी बिहार यात्रा है. 

जल, रेल, बिजली के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ की सौगात 

सीवान में पीएम मोदी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की. उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए, उन्होंने पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुर और बेतिया के माध्यम से गोरखपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत की. 

इसके अलावा मरहौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री से इंजनों का निर्यात का फ्लैग ऑफ. इसके अलावा जल, बिजली, सीवरेज, सेवरीज, बैटरी स्टोरेज, STP सहित कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स.

लालू परिवार पर बरसे नीतीश 

पीएम की इस यात्रा को चुनावी लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. सीवान को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है. सीवान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जब 2005 में यहां एनडीए की सरकार बनी थी, तब से हमने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती रहती हैं, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया.

यह भी पढ़ें

सीएम नीतीश कुमार ने बिना किसी की नाम लिए कहा, हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं. आज महिलाएं घर से निकल रही हैं. हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें