ED और ACB का जम्मू में बड़ा एक्शन… 9 जगहों पर रेड, जानिए किस मामले हुई ये कार्रवाई
जम्मू में ईडी और एसीबी ने शुक्रवार को सुबह के समय कई लोकेशन पर छापेमारी की है. इनमें कैनाल रोड भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, ये छापे सुबह से ही जमीन घोटालों के मामले में किए गए.
Follow Us:
जम्मू में ईडी जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई कुल 9 स्थानों पर की जा रही है 8 लोकेशन जम्मू में और 1 उधमपुर में. छापेमारी पटवारी प्रणव देव सिंह, पटवारी राहुल काई, नायब तहसीलदार अकील अहमद और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ हो रही है.
जम्मू में ईडी ने जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. यह छापेमारी 9 स्थानों पर की जा रही है 8 लोकेशन जम्मू में और 1 उधमपुर में. कार्रवाई पटवारी प्रणव देव सिंह, पटवारी राहुल काई, नायब तहसीलदार अकील अहमद और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ हो रही है.
किस मामले में लिया जा रहा एक्शन?
यह मामला कस्टोडियन लैंड से जुड़ा है—वह जमीन जो पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर से आए शरणार्थियों के लिए आरक्षित थी. केस 2022 में दर्ज हुई घटनाओं पर आधारित है और कार्रवाई एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB), सेंट्रल और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की गई है.
लोगों पर क्या हैं आरोप?
आरोप है कि पटवारी प्रणव देव सिंह, पटवारी राहुल काई, नायब तहसीलदार अकील अहमद समेत अन्य लोगों ने 2022 से अब तक कस्टोडियन जमीन पर कब्जा करने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का काम किया.
कस्टोडियन जमीन क्यों है जांच के घेरे में?
यह भी पढ़ें
अधिकारियों के मुताबिक, छापे आरोपियों के घरों और दफ्तरों में डाले जा रहे हैं, ताकि भ्रष्टाचार, अवैध जमीन सौदों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें. कस्टोडियन जमीन लंबे समय से जांच के दायरे में रही है. इस पर फर्जी नामांतरण, अवैध कब्जे और अधिकारियों द्वारा निजी लोगों के साथ मिलीभगत कर सत्ता का दुरुपयोग करने के कई मामले सामने आए हैं. ईडी की यह ताजा कार्रवाई राज्य में जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार पर बड़ी सख्ती मानी जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें