Advertisement

जिस होटल में कभी जिन्ना मनाया हनीमून, उस खंडहर होटल पर Amit Shah ने किया बड़ा ऐलान !

देवभूमि उत्तराखंड के जिला नैनीताल के जिस मशहूर होटल में मोहम्मद अली जिन्ना ने अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाया था, देखिये अंग्रेजों के जमाने के उस होटल का मोदी और धामी राज में क्या हाल हो गया है ?

ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान का बाप आज भी हिंदुस्तान ही है. क्योंकि उसका जन्म ही भारत से हुआ है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपना बाप मोहम्मद अली जिन्ना को ही मानता है. जिसका अविभाजित भारत से पुराना रिश्ता रहा है. यहां तक कि देवभूमि उत्तराखंड के जिला नैनीताल के एक मशहूर होटल में उसने अपनी पत्नी के साथ हनीमून भी मनाया था. अब देखिये अंग्रेजों के जमाने के उस होटल का मोदी और धामी राज में क्या हाल हो गया है.

तस्वीरों में नजर आ रहा अंग्रेजों के जमाने का ये मेट्रोपोल होटल देवभूमि उत्तराखंड के जिला नैनीताल में आज भी मौजूद है. लेकिन उसकी हालत ऐसी है कि दिन में ही भूत घूमते होंगे. क्योंकि इस होटल को 1968 में ही शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था. तब से लेकर आज तक ये होटल इसी तरह से जर्जर हालत में पड़ा था. ना कोई यहां आता जाता था और ना ही इसका कोई इस्तेमाल होता था. बस फिर क्या था. नैनीताल में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे गृहमंत्री अमित शाह को खत भेज दिया. और मांग कर दी कि. होटल परिसर के खुले स्थान को अस्थायी पार्किंग के लिए आवंटित कर दिया जाए. जिस पर तुरंत गृहमंत्री अमित शाह का आदेश आ गया और गृहमंत्रालय ने शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल को अस्थायी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी. जिसके बारे में उत्तराखंड के सीएमओ ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि.

"नैनीताल स्थित मेट्रोपोल होटल परिसर की संपत्ति को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अगले आदेश तक अस्थायी रूप से पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखंड सरकार को आवंटित किया गया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नैनीताल में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए मेट्रोपोल होटल परिसर के खुले स्थान को अस्थायी रूप से पार्किंग के लिए आवंटित करने का अनुरोध किया था"

इसी बयान में उत्तराखंड सीएमओ ने बताया "मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अगले आदेश तक नैनीताल स्थित मेट्रोपोल होटल परिसर की संपत्ति को अस्थायी रूप से पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखंड सरकार को आवंटित किया गया है, इस निर्णय से नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, पार्किंग की बढ़ती समस्या से निजात मिलने के साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे नैनीताल में पार्किंग की समस्या के समाधान में काफी सुविधा होगी

उत्तराखंड का नैनीताल जिला धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से एक हम स्थान माना जाता है. जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.जिसकी वजह से पार्किंग की भी समस्या होती थी. यही वजह है कि सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से अंग्रेजों के जमाने में बने इस होटल को ही अस्थायी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी.और डबल इंजन सरकार होने के नाते तुरंत सीएम धामी की मांग पर मुहर भी लग गई. जिससे अब कम से कम नैनीताल में पार्किंग की कोई समस्या नहीं होगी.

अंग्रेजों के जमाने में ये एक शानदार होटल हुआ करता था. जहां जिन्ना हनीमून मनाते थे. लेकिन अब अमित शाह और सीएम धामी के एक फैसले की वजह से उसी खंडहर होटल में गाड़ियां पार्क की जाएंगी.जिससे कम से कम नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE