अलीगढ़ में अन्नदाता पर दबंगों का कहर, लहलहाती लाहा की फसल को जहरीला रसायन छिड़क कर किया तबाह, जांच में जुटा प्रशासन
खैर के उदयपुर गांव के पीड़ित किसान गंगासहाय चौधरी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने जहरीला रसायन छिड़कर फसल को बर्बाद कर दिया.
Follow Us:
अलीगढ़ में दबंगों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. जहां एक किसान ने दबंगों पर 9 बीघा फसल को तबाह करने का आरोप लगया है. दरअसल, खैर के उदयपुर गांव के पीड़ित किसान गंगासहाय चौधरी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने जहरीला रसायन छिड़कर फसल को बर्बाद कर दिया. गंगासहाय ने ना सिर्फ फसल को तबाह करने का, बल्कि फर्जी बैनामा तैयार कर जमीन हथियाने का आरोप भी लगाया है. किसान ने न्याय के लिए पुलिस और राजस्व विभाग से गुहार लगाई है.
पीड़ित किसान गंगासहाय चौधरी ने आरोप लगाया है कि गांव में उसकी 9 बीघा जमीन पर दबंग ऋषि चौधरी पुत्र जुगेन्द्र चौधरी निवासी परसौली मथुरा और उसका भाई राजकुमार कब्जा करना चाहते हैं. किसान के अनुसार उसकी लाहा की फसल पर जहरीली दवा छिड़ककर नष्ट कर दी गई, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ.
गंगासहाय का कहना है कि उनके बेटे नरेंद्र सिंह, जो फौजी रह चुके हैं, ने पिता के इलाज के लिए ऋषि चौधरी से ब्याज पर पैसे लिए थे. इसके बदले खेत का वापसी बैनामा बतौर गिरवी रखा गया था. आरोप है कि दबंगों ने इस वापसी बैनामे को फर्जी तरीके से खरीद–फरोख्त वाला बैनामा बना दिया और अब खेत पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित किसान का कहना है कि इलाज के लिए गए 8,80,000 रुपए पूरी तरह ऋषि चौधरी को लौटा दिए गए हैं. किसान के पास लेनदेन के वीडियो सहित सभी सबूत मौजूद हैं. आरोप है कि पैसे का लेनदेन भी ऋषि चौधरी के घर पर कुल 50 लाख रुपए का हुआ था, जिसके वीडियो सबूत भी उपलब्ध हैं.
मामले में पुलिस क्या बोली?
पीड़ित एक्स फौजी नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कोतवाली खैर में मामले कि शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले पर प्रशासन ने CO खैर को राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर जांच करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, पीड़ित किसान न्याय मिलने की उम्मीद में प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement