पत्नी सुनेत्रा के RSS के कार्यक्रम में जाने के सवाल पर अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मुझे नहीं पता रहता कि वो कहां जाती हैं, उनसे पूछूंगा
भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में सुनेत्रा पवार का जाना एक सियासी बवाल मचा रहा है. फोटों वायरल होने के बाद भतिजे रोहित पवार ने अपने चाचा के खेमे पर ‘पाखंड’ का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या उपमुख्यमंत्री भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं.
Follow Us:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है. दरअसल, भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर अजित पवार और सुनेत्रा पवार दोनों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में सुनेत्रा पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसका आयोजन कंगना रनौत ने किया था.
कार्यक्रम के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मेरे आवास पर ‘राष्ट्र सेविका समिति’ महिला शाखा का आयोजन हुआ. हम सब मिलकर सनातन मूल्यों, हिंदू संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को और प्रखर बनाएंगे. हमारा संकल्प है कि मानव सेवा, राष्ट्र निर्माण और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए लगातार काम करते रहेंगे. महिलाओं की जागरूकता और सहभागिता ही राष्ट्र को सशक्त बनाती है.”
भतीजे ने अजित पवार खेमे पर 'पाखंड' का लगाया आरोप
कंगना रनौत ने मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक तस्वीर में सुनेत्रा पवार भाषण देती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य में कई महिलाएं जमीन पर बैठी दिखाई दे रही हैं. कंगना के इस पोस्ट के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई. एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक और अजित पवार के भतीजे रोहित पवार ने अपने चाचा के खेमे पर ‘पाखंड’ का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या उपमुख्यमंत्री भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं?
पूछूंगा.. कहां गईं थीं?- अजीत पवार
जब वर्धा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विवाद के बारे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने खुद को इस मामले से अलग करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान नहीं रहता कि उनकी पत्नी कहाँ जाती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, "फिर भी, मैं अपनी पत्नी से पूछूँगा कि वह कहाँ गई थीं और वापस कब आ रही हैं?"
सुनेत्रा पवार ने साफ की अपनी स्थिति
राज्य में सियासी बखेड़े के बीच, सांसद सुनेत्रा पवार ने एक्स पर अपनी स्थिति साफ की. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा है कि उनकी उपस्थिति "गैर-राजनीतिक थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं की पहल को समझना था, राजनीति करना नहीं." मराठी में लिखे एक लंबे पोस्ट में सुनेत्रा ने लिखा, “...मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी. अन्य महिला सांसद भी मौजूद थीं. एक राज्यसभा सांसद और बारामती में लंबे समय से सामाजिक कार्यों में संलग्न होने के नाते, मैं हमेशा विभिन्न महिला संगठनों के कार्यों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहती हूँ. इस बैठक में विभिन्न राज्यों की महिलाओं ने भाग लिया, और मैं केवल उनकी पहल और तरीकों को समझने के लिए ही शामिल हुई थी.”
इसे कोई राजनीतिक अर्थ न दें- सुनेत्रा
सुनेत्रा ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसलिए वहां पहुंचकर उन्होंने अपने विचार साझा किए. सुनेत्रा पवार ने लिखा, "कृपया मेरी उपस्थिति को कोई राजनीतिक अर्थ न दें. समाज में महिलाओं के काम को समझना और प्रोत्साहित करना मेरा उद्देश्य रहा है, है और रहेगा."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement