तेजस्वी यादव होंगे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, महागठबंधन विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. महागठबंधन विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक में शामिल सभी दलों ने बिना किसी विरोध के तेजस्वी के नेतृत्व पर सहमति जताई.
Follow Us:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर शनिवार को महागठबंधन की अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से राज्य विधानमंडल में गठबंधन का नेता चुना गया है. यूं कहें कि तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. बैठक में शामिल सभी दलों ने बिना किसी विरोध के तेजस्वी के नेतृत्व पर सहमति जताई. इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विपक्षी गठबंधन ने अपनी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
‘महागठबंधन को एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभानी होगी’
सीपीआईएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में राजनीतिक संकट और गहराएगा. ऐसे में महागठबंधन को एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के भीतर भारी मतभेद उभरने वाले हैं, इसलिए जन आंदोलन को तेज करना और विपक्ष की ताकत को बढ़ाना बेहद जरूरी होगा.
आरजेडी नेता कार्तिक मास्टर ने क्या कहा?
आरजेडी नेता कार्तिक मास्टर ने कहा कि महागठबंधन की मीटिंग नियमित रूप से सेशन से पहले आयोजित की जाती है, ताकि यह तय किया जा सके कि सदन में जनता के मुद्दों को किस तरह प्रभावी ढंग से उठाया जाए.
‘तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना गया है’
वहीं, आरजेडी नेता मंगनी लाल मंडल ने बताया कि विपक्ष ने शनिवार को 23 पदाधिकारियों का चयन किया. उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को ही विधानसभा सचिव को सूचित कर दिया गया था कि तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना गया है. शनिवार को हुई महागठबंधन की बैठक में इसे औपचारिक रूप से मान्यता दी गई.
आरजेडी नेता राहुल शर्मा क्या बोले?
आरजेडी नेता राहुल शर्मा ने कहा कि यह सभा एक औपचारिक बैठक थी, जिसमें महागठबंधन की सभी पार्टियों के प्रतिनिधि और सदस्य शामिल हुए. चर्चा का केंद्र आगामी सत्र की रूपरेखा पर था. उन्होंने बताया कि आने वाले सत्र में पहले विधायकों का शपथ ग्रहण होगा, उसके बाद गवर्नर का अभिभाषण. इन सभी विषयों पर विस्तार से रणनीति बनाई गई.
आरजेडी नेता चंद्रशेखर ने क्या कहा?
आरजेडी नेता चंद्रशेखर ने बताया कि पहले आरजेडी विधायक दल और फिर महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई. दोनों बैठकों में आगामी सत्र की नीति, नए विधायकों के प्रशिक्षण और सदन के कार्यों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.
राजद नेता शक्ति यादव क्या बोले?
वहीं, राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से नए विधायकों को आगामी विशेष सत्र के कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए थी. इसमें शपथ ग्रहण, गवर्नर का भाषण, मंत्रियों के पोर्टफोलियो की प्रस्तुति और यदि समय मिला तो सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होने की संभावना भी बताई गई.
‘तेजस्वी को महागठबंधन का भी नेता घोषित किया गया’
राजद नेता कुमार सर्वजीत ने पुष्टि की कि तेजस्वी यादव को न सिर्फ आरजेडी विधायक दल का नेता चुना गया है, बल्कि महागठबंधन का भी नेता घोषित किया गया है.
राजद नेता आईपी गुप्ता ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें
राजद नेता आईपी गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दलों की परंपरा है कि विधानसभा का सेशन शुरू होने से पहले सभी दल एकजुट होकर बैठक करते हैं ताकि रणनीति तय की जा सके. उन्होंने बताया कि बैठक में इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी दल आगामी सत्र को लेकर एकमत हुए और सामूहिक सोच-विचार किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें