PM मोदी ने फिर लहराया गमछा, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में दिखा देसी अंदाज, जोश में दिखे बिहारी, Video वायरल
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, समारोह ख़त्म होते ही पीएम मोदी ने बिहार की जनता के सामने अपना देसी स्टाइल दिखाया और गमछा लहराया. प्रधानमंत्री क़रीब 30 सेकेंड तक गमछा लहराते रहे.
Follow Us:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. अब पीएम मोदी ने बिहार में शपथ ग्रहण समारोह में गमछा लहराकर बिहार के लोगों का दिल जीत लिया. उनके देसी अंदाज के लोग पर भी दीवाने हो गए. बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने गुरुवार को गांधी मैदान में 11.30 बजे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने बेहद ही गर्मजोशी से उन्हें बधाई दी. वहीं नीतीश भी काफी देर तक पीएम मोदी कता हाथ पकड़कर उन्हें धन्यवाद देते रहे.
30 सेकेंड तक गमछा लहराते दिखे पीएम मोदी
30 मिनट तक चले इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, समारोह ख़त्म होते ही पीएम मोदी ने बिहार की जनता के सामने अपना देसी स्टाइल दिखाया और गमछा लहराया. प्रधानमंत्री क़रीब 30 सेकेंड तक गमछा लहराते रहे. जब पीएम मोदी ने मंच से गमछा लहराया तो साथ खड़े सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार समेत स्टेज मौजूद सभी लोग ताली बजाकर उनका स्वागत करते दिखाई दिए.
बिहारियों के लिए क्यों ख़ास है गमछा?
वहीं बिहार की जनता भी मोदी का ये देसी स्टाइल देख जोश में आ गई. दरअसल मोदी की समारोह में मौजूद बिहार की जनता भी गमछा, झंडा और शाल लहराती नज़र आई. पीएम मोदी ने इस गमछे को एक सिंबल की तरह इस्तेमाल किया था, जो बिहार के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. गमछा बिहारियों की शान माना जाता है, ऐसे में पीएम मोदी ने इस लहराते हुए बिहार के लोगों को एक मैसेज देने का काम कर दिया है.
क्या पीएम मोदी ने इसलिए लहराया गमछा?
गमछे को जमीन का प्रतीक माना जाता है. यानी जो लोग जमीन से जुड़े होते हैं या फिर गांव का जुड़ाव अपने साथ रखते हैं, वो गमछे को नहीं छोड़ते. क्योंकि गमछा आम आदमी की जड़ों से जुड़ा हुआ है और उनकी रोजमर्रा का हिस्सा है, ऐसे में तमाम नेता भी इसका खूब इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में गमछा लहराते नजर आए थे, जिसे देख बिहार की जनता गद गद हो गई.
एनडीए के सामने नहीं टिक पाया महागठबंधन
बता दें कि एडनीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. बिहार में इस बार बीजेपी ने भी इतिहास रच दिया है. बीजेपी,जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों के गठबंधन एनडीए ने चुनाव में 202 सीटें जीत कर कमाल कर दिया, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट गया, बिहार में सरकार बनाने का उनका सपना, सपना ही रह गया.
पीएम मोदी ने पहले भी गमछा लहराया था
पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली मुख्यालय में विजय समारोह के दौरान भी देसी अंदाज में गमछा लहराकर लोगों का दिल जीत लिया था. इससे पहले भी बिहार चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी गमछा लहराते नज़र आए थे.
पीएम मोदी ने सिर झुकाकर जनता को किया प्रणाम
शपथ ग्रहण समारोह के आखिरी में नीतीश कुमार फिर से पीएम मोदी की तरफ आगे बढ़े और उन्होंने पीएम मोदी का हाथ पकड़ते हुए उसे ऊपर उठाया और इस जुगलबंदी को आगे भी जारी रहने का संकेत दिया, वहीं दूसरी तरफ़ पीएम मोदी ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार करके हुए सिर झुकाया और विनम्रता से उन्हें प्रणाम किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement