बिहार चुनाव में सीट न मिलने से भड़के ओपी राजभर! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर दी बड़ी डिमांड
NDA द्वारा सीटों के बंटवारे के बाद नाराज चल रहे ओपी राजभर ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में 153 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि 'बिहार में रहने वाली प्रजापति, राजभर, राजवंशी जातियों की आबादी 20 से लेकर 80,000 वोटों की हैं. लेकिन लोजपा (रामविलास), बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी का कहना है कि वह उनके वोट बैंक है. ऐसे में हम एक मोर्चा बनाकर वहां लड़ेंगे.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें न मिलने से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने NDA को धमकी दी है. राजभर ने कहा है बिहार चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी. बता दें कि NDA की ओर से एक भी सीट न मिलने से राजभर नाराज चल रहे हैं. ओपी राजभर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 153 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है. सीट बंटवारे के बाद नाराज चल रहे राजभर ने रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की. बता दें कि NDA ने कल सीटों का बंटवारा कर दिया है.
सीट न मिलने से नाराज राजभर अकेले लड़ेंगे चुनाव
NDA द्वारा सीटों के बंटवारे के बाद नाराज चल रहे ओपी राजभर ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में 153 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि 'बिहार में रहने वाली प्रजापति, राजभर, राजवंशी जातियों की आबादी 20 से लेकर 80,000 वोटों की हैं. लेकिन लोजपा (रामविलास), बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी का कहना है कि वह उनके वोट बैंक है. ऐसे में हम एक मोर्चा बनाकर वहां लड़ेंगे.' रविवार को ओपी राजभर ने बृजेश पाठक से मुलाकात की. इस दौरान राजभर ने बड़े तेवर दिखाए.
'जब मदद की जरूरत थी तब वह गिड़गिड़ा रहे थे'
राजभर ने कहा कि 'जब उपचुनावों में मदद की जरूरत थी, तो वो गिड़गिड़ा रहे थे, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मदद की गुहार लगा रहे थे. उसके बाद यह बात विनोद तावड़े और जेपी नड्डा तक पहुंची, फिर हमने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें अपने कार्यक्रमों की सूची सौंपी.'
'साथ रखना चाहते हैं तो हमें 4-5 सीटें दीजिए'
ओपी राजभर ने यह भी कहा कि 'नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हम 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बिहार के लोगों आप गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते, आपने अपने नेतृत्व को गलत फीडबैक दिया, हम अपने गठबंधन धर्म का पालन करने के लिए तैयार हैं. अभी भी समय है, अगर आप हमें अपने साथ रखना चाहते हैं, तो 4-5 सीटें दे दीजिए.'
किस पार्टी को कौन सी सीटें मिली?
बता दें कि NDA में सीटों के बंटवारे के तहत बीजेपी और जेडीयू को 101-101, चिराग पासवान की लोजपा (आर) को 29, जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें मिली हैं.
कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इनमें दो चरण में चुनाव होंगे. पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी. स्कूटनी की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं स्कूटनी प्रक्रिया 18 अक्टूबर और नाम वापसी 20 अक्टूबर तक लिया जा सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement