Advertisement

Bihar Election: भाकपा-माले ने 18 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, किस सीट पर कौन लड़ रहा? यहां देखें पूरी लिस्ट?

महागठबंधन की सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले)) ने बिहार चुनाव के लिए 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरभंगा से अमरनाथ यादव ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच महागठबंधन की सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले) ने बड़ा दांव खेलते हुए 18 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें कई प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है. वहीं कई प्रत्याशियों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है. दूसरी तरफ महागठबंधन के अंदर खलल की बड़ी आशंका जताई गई है. 

भाकपा-माले ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की 

महागठबंधन की सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले)) ने बिहार चुनाव के लिए 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. देखें उम्मीदवारों की लिस्ट -

1. तरारी (196) – मदन सिंह चन्द्रवंशी
2. अगिआंव SC (195) – शिवप्रकाश रंजन
3. आरा (194) – कयामुद्दीन अंसारी
4. डुमरांव (201) – अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
5. काराकाट (213) – अरुण सिंह
6. अरवल (214) – महानंद सिंह
7. घोषी – (217) रामबली सिंह यादव
8. पालीगंज (190) – संदीप सौरभ
9. फुलवारी (188) – गोपाल रविदास
10. दीघा -(181) दिव्या गौतम
11. दरौली – (107) सत्यदेव राम
12. जिरादेई – (106) अमरजीत कुशवाहा
13. दरौंदा – (109) अमरनाथ यादव
14. भोरे -(103) जितेंद्र पासवान
15. सिकटा – (09) वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
16. वारिसनगर (132)- फूलबाबू सिंह
17. कल्याणपुर – (131) रंजीत राम
18. बलरामपुर -(65) महबूब आलम

भाकपा-माले में खलल की आशंका बढ़ी 

बता दें कि सीट शेयरिंग की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही भाकपा-माले द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि महागठबंधन के अंदर कुछ भी सही नहीं चल रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाकपा-माले ने जिस तेजी के साथ 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. उसे आक्रामक चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा चर्चा यह भी है कि इनमें कई ऐसी सीटें हैं, जिसपर आरजेडी और कांग्रेस भी दावेदारी कर रहे हैं. 

6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

भाकपा-माले द्वारा 18 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी के राज्य सचिव कुणाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इनमें 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है. पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरभंगा से अमरनाथ यादव शामिल हैं. 

'जनता के मुद्दे जरूरी' 

भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 'भाकपा-माले जनता के असली मुद्दों को लेकर मैदान में है. महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली जैसे सवालों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. सभी प्रत्याशियों को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और पार्टी का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है. यह वही 18 सीट है, जिस पर पार्टी ने पिछली बार चुनाव लड़ा था, वहीं कई ऐसी भी सीटें हैं, जिसपर गठबंधन में लगातार बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा, पिछली बार 19 सीटों पर चुनाव लड़े थें.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE