महिला विश्व कप: जेमिमा की तूफानी पारी के आगे ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, रिकॉर्ड जीत के साथ फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
India vs Australia Women's World Cup 2025 Semifinal Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127) और हरमनप्रीत कौर (89) की शानदार पारियों की बदौलत 9 गेंदें रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में 331 रन से बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया और फाइनल में जगह बनाई, जहां 2 नवंबर को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.
Follow Us:
Ind vs Aus WC Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. सबसे खास बात यह रही कि महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार हारकर सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो गई. सेमीफाइनल के इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 388 रन बनाए. इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी और हरमनप्रीत कौर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 9 गेंदें शेष रहते मैच को अपने नाम करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बता दें कि फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा.
भारत की पारी
भारत की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली. नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 59 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के विकेट गंवा दिए थे. मंधाना ने 24 और शेफाली ने 10 रन बनाए. दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. 226 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हुईं. इसके बाद जेमिमा ने दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. दीप्ति ने 17 गेंदों पर 24 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 26 रन जोड़े, जबकि अमनजोत कौर ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं.
इन सबके बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने एक छोर संभाले रखा और 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली. भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया. बता दें कि इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 331 रन के लक्ष्य का पीछा कभी सफलतापूर्वक नहीं किया गया था. जेमिमा रोड्रिग्स की इस यादगार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 338 रन बनाए। टीम की ओर से फोएबे लिचफिल्ड ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 93 गेंदों पर 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली. उनके अलावा एलिस पेरी ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 77 रन बनाए, जबकि एश्ले गार्डनर ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 63 रन का तेज़तर्रार योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों ने भी बीच-बीच में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. भारत की ओर से श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुईं.
टीम इंडिया के लिए बाद मौका
पूर्व में भारतीय टीम 2005 और 2017 में वनडे विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है. दोनों मौकों पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वनडे विश्व कप में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से था. ऑस्ट्रेलिया ने 215 रन बनाए थे. 216 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम 46 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी और 98 रन से हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी. 2017 विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था. भारत का फाइनल में मुकाबला इंग्लैंड से ही था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे. 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई और 9 रन के मामूली अंतर से विश्व कप जीतने का मौका चूक गई.
भारतीय टीम दो फाइनल खेल चुकी है. दक्षिण अफ्रीका पहली बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में दबाव में खेलने का अनुभव भारतीय टीम के पास ज्यादा है. भारतीय टीम को इसका फायदा फाइनल में मिल सकता है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर बड़ी जीत के साथ फाइनल में पहुंची है. ऐसे में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी. दोनों टीमें अपने पहले खिताब के लिए उतरेंगी, ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम के पास तीसरे प्रयास में अपना पहला वनडे विश्व कप जीतने का मौका है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि भारत की यह जीत न सिर्फ ऐतिहासिक रही बल्कि इसने महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया. टीम इंडिया अब फाइनल में अपने पहले वनडे विश्व कप खिताब से बस एक कदम दूर है. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और आत्मविश्वास को देखते हुए पूरे देश की निगाहें 2 नवंबर को होने वाले इस महामुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारतीय महिला टीम इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें