Advertisement

क्यों ठुकराया टेस्ट टीम का कप्तान बनने का ऑफर, जसप्रीत बुमराह ने खुद किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बात करते हुए बताया कि मैंने खुद BCCI और सिलेक्टर्स से कप्तान ना बनाने को लेकर आग्रह किया था.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट टीम का कप्तान बनने का ऑफर ठुकराने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वहीं पहले टेस्ट में उनकी मौजूदगी को लेकर बन रहे सस्पेंस पर भी विराम लग गया है. 31 साल के इस पेसर ने एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 

मैंने खुद कहा था कि मुझे कप्तान न बनाएं - जसप्रीत बुमराह 

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बात करते हुए बताया कि 'मैंने खुद BCCI और सिलेक्टर्स से कप्तान न बनाने को लेकर आग्रह किया था. इसमें किसी भी तरह की फैंसी कहानियां नहीं है. कोई विवाद भी नहीं है. न ही इस तरह का कोई हैडलाइन है कि मुझे बर्खास्त कर दिया गया, मेरे नाम पर कप्तानी के लिए विचार विमर्श नहीं किया गया.' 

'मुझे थोड़ा और स्मार्ट बनना होगा'

बुमराह ने कहा कि 'रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद मैंने बोर्ड से बात की थी. मैंने अपने वर्कलोड मैनेजमेंट की भी जानकारी दी थी. पीठ दर्द की वजह से मैंने सर्जन से बात की थी. काम का बोझ था इसलिए हम इस नतीजे पर पहुंचे. मुझे थोड़ा और स्मार्ट बनना होगा. मैं नहीं चाहता कि मुझे नेतृत्व के तौर पर देखा जाए.'

मैं पूरी सीरीज नहीं खेल पाऊंगा - बुमराह 

टीम इंडिया के पेसर ने इंग्लैंड सीरीज के सभी मैचों की उपलब्धता पर कहा कि 'मैंने सिलेक्टर्स से साफ कह दिया था कि मैं पूरी सीरीज नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में कप्तानी लेना मेरे लिए ठीक नहीं होगा. अगर इस सीरीज में कोई तीन टेस्ट खेले और दूसरा दो इस दौरान कप्तान अलग-अलग हों. इससे टीम को काफी ज्यादा नुकसान होता है. इसलिए मैंने खुद को कप्तानी की रेस से बाहर कर लिया, क्योंकि मैं पहले टीम को आगे रखता हूं. 

'पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं'

जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वह पहले मैच के लिए पूरी तरीके से फिट हैं. उन्होंने कहा कि मैं कम से कम 3 टेस्ट खेलना चाहता हूं. फिलहाल के लिए मेरा यही प्लान है. हालांकि, अभी कोई नंबर तय नहीं किया है. हमें आगे देखना होगा कि चीजें कैसे गुजरती हैं. 

शुभमन गिल की कप्तानी में खेली जाएगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट ऐलान के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का परमानेंट कप्तान बनाया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. काफी लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को भी कप्तान बनाने को लेकर विचार किया गया था, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले मुकाबले की शुरुआत 20 जून से लीड्स से होगी. 

Advertisement

Advertisement

अधिक →
अधिक →