'जिंदगी से थक चुका था, सुसाइड के ख्याल आए... 2 घंटे सोता था, 2 घंटे रोता था', धनश्री से तलाक पर चहल ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक पर अब पांच महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. चहल ने बताया की इस साल की शुरुआत में जब उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगे और तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं, तब वो काफी मानसिक तनाव से गुजरे थे.
Follow Us:
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 22 दिसंबर 2020 को शादी कर ली थी. लेकिन इस साल 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद दोनों का तलाक हो गया था.
मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, व्यूज के लिए लोगों ने कुछ भी लिखा - चहल
युजवेंद्र चहल ने एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि "यह काफी समय से चल रहा था. हमने तय किया कि जब तक उस स्थिति में नहीं पहुंचेंगे जहां से वापसी संभव न हो, हम कुछ नहीं कहेंगे. हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य कपल की तरह ही रहेंगे. रिश्ता एक समझौते की तरह होता है. अगर एक नाराज होता है, तो दूसरे को सुनना पड़ता है. कभी-कभी दो लोगों का नेचर आपस में मेल नहीं खाता. मैं इंडिया के लिए खेल रहा था, वह भी अपना काम कर रही थी. यह 1-2 साल से चल रहा था."
आगे चहल कहते हैं, "मैं इधर भी टाइम दे रहा था, उधर भी, पर रिश्ते के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं बचा. और फिर हर दिन लगता था कि छोड़ो, रहने देते हैं. हर किसी की अपनी ज़िंदगी होती है और अपने लक्ष्य होते हैं. एक पार्टनर के तौर पर आपको साथ देना होता है. जब मेरा तलाक हुआ, लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा. लेकिन मैंने जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मेरी दो बहनें हैं, और मैंने महिलाओं का सम्मान करना अपने माता-पिता से सीखा है. यह जरूरी नहीं है कि अगर मेरा नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है, तो लोग व्यूज के लिए उसके बारे में कुछ भी लिखें."
आत्महत्या के ख्याल आए, क्रिकेट से ब्रेक चाहता था
जब युजवेंद्र चहल से पूछा गया कि क्या उस वक्त वो सिर्फ साथ रहने का दिखावा कर रहे थे, तो इसपर चहल ने सिर हिलाकर हामी भरी. चहल ने भावुक होते हुए कहा, "मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, अपनी जिंदगी से थक चुका था. मैं 2 घंटे रोता था, बस 2 घंटे सोता था. ऐसा 40-45 दिनों तक चला. मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था. मैं क्रिकेट में इतना व्यस्त था कि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था. मैंने अपने दोस्त के साथ इन चीजों को शेयर किया."
यह भी पढ़ें
बता दें कि चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें