42 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, क्रिकेट के बाद अब यहाँ बिखेरेंगे अपना जलवा

अमित मिश्रा एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं.2003 से लेकर 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए. मिश्रा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी थे.टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं.टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 84 है.

Author
04 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:02 PM )
42 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, क्रिकेट के बाद अब यहाँ बिखेरेंगे अपना जलवा

दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.42 साल के मिश्रा ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से संन्यास की घोषणा की.

संन्यास के बाद क्या बोले अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने कहा, "क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार रहे हैं.मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ का इस दौरान साथ देने के लिए दिल से आभारी हूं।" मिश्रा ने लिखा, "मैं प्रशंसकों का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया.क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं.मैं उन सभी को संजोकर रखूंगा।"

2017 के बाद से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका 

हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा ने 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था.2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में उन्होंने डेब्यू किया था.2017 के बाद से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

अमित मिश्रा का करियर 

अमित मिश्रा एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं.2003 से लेकर 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए. मिश्रा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी थे.टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं.टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 84 है.

आईपीएल में लिए 174 विकेट 

अमित मिश्रा का आईपीएल करियर भी लंबा रहा है.2008 से 2024 के बीच 162 मैचों में उन्होंने 174 विकेट लिए.आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के लिए खेल चुके हैं पिछले दो साल से आईपीएल का हिस्सा रहते भी उन्हें न के बराबर मौके मिले.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास के बाद अमित मिश्रा दुनिया की दूसरी लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं, भविष्य में वह बतौर कोच, कमेंटेटर भी दिख सकते हैं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें