Yogi के एक फैसले से 1 लाख 68 हजार एकड़ ज़मीन छुड़वाई, पलक झपकते अवैध मज़ार गिराई!
#buldozer #cmyogi #shravasti #majar श्रावस्ती जिले में भिनगा-सिरसिया रोड पर नगर पालिका की आरक्षित जमीन पर बने एक अवैध मजार को बुलडोजर से गिरा दिया गया, यह कार्रवाई नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर की, जिससे सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया