'अपना पता लिख देना...मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा', कानपुर में PM मोदी ने किससे किया ये वादा, जानिए
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी कानपुर पहुंचे, यहां उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद एक बच्ची से चिट्ठी लिखने का वादा भी किया.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान भीड़ का उत्साह देखकर पीएम मोदी गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि आज कानपुर के लोगों में उत्साह बहुत दिख रहा है. इसके अलावा जनसभा के दौरान उन्होंने एक बच्ची की पेटिंग को भी स्वीकार किया
'मैं तुमको चिट्ठी लिखूंगा'
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान भीड़ का उत्साह देखकर पीएम मोदी गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि आज कानपुर के लोगों में उत्साह बहुत दिख रहा है. इसके अलावा जनसभा के दौरान उन्होंने एक बच्ची की पेटिंग को भी स्वीकार किया और बच्ची को कहा कि अपना पता लिख देना मैं तुमको चिट्ठी लिखूंगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक बच्चे को भी टोका, जो काफी देर से हाथ हिला रहा था. पीएम मोदी ने बच्चे से कहा कि बस रहने दो भाई, नहीं तो तुम्हारा हाथ आज दर्द करने लगेगा तो बच्चे ने ना में सिर हिलाया और हाथ हिलाता रहा. एक और युवक की पीएम मोदी ने पेंटिंग को स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया, "प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे." सौरभ ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
सौरभ द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने परिवार को सांत्वना दी और यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे. शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी. शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था.