क्या कांग्रेस थरूर के खिलाफ जारी करेगी फतवा? BJP ने कहा PM मोदी के बाद अब उन्होंने गंभीर की तारीफ कर दी

नागपुर में गौतम गंभीर से मुलाकात के बाद शशि थरूर की तारीफ पर सियासत गरमा गई है. BJP ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में अलग राय रखने पर थरूर के खिलाफ भी नाराजगी और कार्रवाई हो सकती है.

क्या कांग्रेस थरूर के खिलाफ जारी करेगी फतवा? BJP ने कहा PM मोदी के बाद अब उन्होंने गंभीर की तारीफ कर दी
Source: X/ @ShashiTharoor

 

उन्होंने कहा कि रोज लाखों लोग उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, आलोचना करते हैं, लेकिन इसके बावजूद गंभीर शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते हैं. थरूर ने गंभीर की शांत दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता को काबिल-ए-तारीफ बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

BJP ने कसा तंज

थरूर की इस पोस्ट के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेरते हुए तीखा सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा गुस्सा किस बात से आएगा. थरूर का नागपुर जाना, थरूर का गौतम गंभीर से मिलना और उनकी तारीफ करना या फिर यह स्वीकार करना कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी के पास सबसे मुश्किल काम है. पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि तीसरा कारण कांग्रेस को सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है. उन्होंने यहां तक सवाल उठा दिया कि क्या अब शशि थरूर के खिलाफ एक और कांग्रेस फतवा जारी होने वाला है. बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष देश के हितों से ज्यादा परिवार के हितों को प्राथमिकता देता है और जो नेता इस सोच से अलग राय रखता है, उस पर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं. इसी संदर्भ में थरूर की तारीफ को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

गौतम गंभीर ने कहा धन्यवाद 

इस पूरे विवाद पर गौतम गंभीर ने भी देर रात प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शशि थरूर का धन्यवाद करते हुए लिखा कि जब माहौल शांत होगा, तब कोच के कथित असीमित अधिकारों को लेकर सच्चाई और तर्क खुद सामने आ जाएंगे. गंभीर ने हल्के अंदाज में कहा कि फिलहाल उन्हें खुद के खिलाफ खड़ा देखकर हंसी आ रही है.

यह भी पढ़ें

बहरहाल, शशि थरूर की एक तारीफ ने खेल से निकलकर राजनीति तक बड़ा मुद्दा खड़ा कर दिया है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या रुख अपनाती है और यह बयानबाजी किस दिशा में आगे बढ़ती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें