क्या कांग्रेस थरूर के खिलाफ जारी करेगी फतवा? BJP ने कहा PM मोदी के बाद अब उन्होंने गंभीर की तारीफ कर दी
नागपुर में गौतम गंभीर से मुलाकात के बाद शशि थरूर की तारीफ पर सियासत गरमा गई है. BJP ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में अलग राय रखने पर थरूर के खिलाफ भी नाराजगी और कार्रवाई हो सकती है.
Follow Us:
उन्होंने कहा कि रोज लाखों लोग उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, आलोचना करते हैं, लेकिन इसके बावजूद गंभीर शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते हैं. थरूर ने गंभीर की शांत दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता को काबिल-ए-तारीफ बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
In Nagpur, enjoyed a good &frank discussion with my old friend @GautamGambhir, the man with the hardest job in India after the PM’s! He is being second-guessed by millions daily but stays calm &walks on undaunted. A word of appreciation for his quiet determination and able… pic.twitter.com/LOHPygVV0E
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 21, 2026
BJP ने कसा तंज
थरूर की इस पोस्ट के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेरते हुए तीखा सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा गुस्सा किस बात से आएगा. थरूर का नागपुर जाना, थरूर का गौतम गंभीर से मिलना और उनकी तारीफ करना या फिर यह स्वीकार करना कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी के पास सबसे मुश्किल काम है. पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि तीसरा कारण कांग्रेस को सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है. उन्होंने यहां तक सवाल उठा दिया कि क्या अब शशि थरूर के खिलाफ एक और कांग्रेस फतवा जारी होने वाला है. बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष देश के हितों से ज्यादा परिवार के हितों को प्राथमिकता देता है और जो नेता इस सोच से अलग राय रखता है, उस पर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं. इसी संदर्भ में थरूर की तारीफ को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Don’t know what will trigger Congress more
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 22, 2026
Tharoor in Nagpur
Tharoor meeting & praising Gautam Gambhir
Or
Tharoor’s acknowledgement that PM Modi has the hardest job in India given how he is second guessed by an opposition that puts Parivarik interests above Bharat’s… pic.twitter.com/LmkfEgE1RC
गौतम गंभीर ने कहा धन्यवाद
इस पूरे विवाद पर गौतम गंभीर ने भी देर रात प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शशि थरूर का धन्यवाद करते हुए लिखा कि जब माहौल शांत होगा, तब कोच के कथित असीमित अधिकारों को लेकर सच्चाई और तर्क खुद सामने आ जाएंगे. गंभीर ने हल्के अंदाज में कहा कि फिलहाल उन्हें खुद के खिलाफ खड़ा देखकर हंसी आ रही है.
यह भी पढ़ें
बहरहाल, शशि थरूर की एक तारीफ ने खेल से निकलकर राजनीति तक बड़ा मुद्दा खड़ा कर दिया है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या रुख अपनाती है और यह बयानबाजी किस दिशा में आगे बढ़ती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें