पहलगाम में शहीद हुए अधिकारी की पत्नी को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर, शो में नजर आएंगी हिमांशी नरवाल?
पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल सिंह की पत्नी हिमांशी नरवाल को बिग बॉस सीज़न 19 का ऑफ़र मिला है. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ बिग बॉस के मेकर्स हिमांशी को अपने शो में लाना चाहते हैं.
Follow Us:
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर साल फ़ैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. काफी दिनों से बिग बॉस सीज़न 19 चर्चा में बना हुआ है, आए दिन शो से जुड़ी कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती ही रहती है. इस बार शो में कौन-कौन सी हस्तियां नज़र आ सकती है, उन्हें लेकर खबरें भी आने लगी हैं, दरअसल कुछ लोगों के नाम का खुलासा हो गया है, जिन्हें शो के नए सीज़न के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं कुछ हस्तियों ने इस शो में आने से सीधा-सीधा इंकार कर दिया है.
हिमांशी नरवाल को मिला बिग बॉस का ऑफ़र?
वहीं अब सुनने में आ रहा है कि पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल सिंह की पत्नी हिमांशी नरवाल को बिग बॉस सीज़न 19 का ऑफ़र मिला है. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ बिग बॉस के मेकर्स हिमांशी को अपने शो में लाना चाहते हैं, क्योंकि उनसे दर्शक पहले से जुड़े हुए हैं. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से बताया , “मेकर्स कुछ ऐसे लोगों को शो में लेना चाहते हैं, जो दर्शकों से तुरंत जुड़ जाएंगे और बिग बॉस 19 के बोर्ड में हिमांशी नरवाल को लेने पर बातचीत हुई है. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कन्फर्म नहीं है.”
वहीं कुछ सोशल मीडिया पर अकाउंट पर अलग ही खबरें चल रही हैं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिमांशी नरवाल को बिग बॉस 19 से कोई ऑफ़र नही आया है. वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी.
पहलगाम में हनीमून के लिए गया था कपल
अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में भारतीय आर्मी के जवान विनय नरवाल शहीद हो गए थे. विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल की फोटो सोशल मीडिया पर उस वक्त खूब वायरल हुई थी. कपल अपनी शादी के बाद पहलगाम में हनीमून के लिए पहुंचा था. लेकिन इस आतंकी हमले ने उन्हें हमेशा के लिए जुदा कर दिया है.
एल्विश यादव के कॉलेज में पढ़ चुकी हैं हिमांशी नरवाल
हिमांशी नरवाल का नाम पब्लिक में पहली बार उनके पिता और नेवी अफ़सर विनय नरवाल के पहलगाम हमले में शहीद होने के बाद आया था. हिमांशी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने मृत पति के बगल में बैठी थीं और फूट-फूटकर रो रहीं थी. इस तस्वीर ने पूरे देशभर को हिलाकर रखा दिया था. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने हिमांशी को पहचानते हुए बताया था कि वो उनके साथ कॉलेज में पढ़ चुके हैं.
ये होगी बिग बॉस सीज़न 19 की थीम
'बिग बॉस' के 19वें सीजन की थीम होगी 'घरवालों की सरकार'! जो घर के बाहर से अंदर तक सत्ता के एक बड़े बदलाव का संकेत देती है. अन्य सीजन के विपरीत सत्ता किसी एक के हाथ में नहीं होगी, बल्कि बिग बॉस का घर सबकी सलाह पर चलेगा.
इन हस्तियों को मिला शो का ऑफ़र
बता दें कि ममता कुलकर्णी, कृष्णा श्रॉफ, धीरज धूपर, फ़ैसल शेख, मदालसा शर्मा, यूट्यूबर गौरव तनेजा और मिक्की मेकओवर जैसी हस्तियों को बिग बॉस 19 में आने का ऑफ़र दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
कब शुरु होगा बिग बॉस 19?
सलमान खान का शो बिग बॉस 19, इतिहास का सबसे लंबा सीज़न होने वाला है, बताया जा रहा है कि शो अगस्त से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलने वाला है. इस बार का शो का काफी अलग होने वाला है. जल्द ही मेकर्स शो का प्रोमो जारी करने वाले हैं, बिग बॉस 19 की मेजबानी एक बार फिर से सलमान खान ही करते दिखाई देंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement