Advertisement

कौन होगा देश का अगला मुख्य न्यायाधीश? सरकार ने मांगी सिफारिश, जस्टिस बीआर गवई ने किया बड़ा ऐलान

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने बताया कि देश का अगला मुख्य न्यायाधीश कौन होगा. उन्होंने बताया कि इस पद की जिम्मेदारी सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत संभालेंगे. उन्होंने कहा कि सोमवार को वह केंद्र सरकार से देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश करने वाले हैं.

27 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:14 PM )
कौन होगा देश का अगला मुख्य न्यायाधीश? सरकार ने मांगी सिफारिश, जस्टिस बीआर गवई ने किया बड़ा ऐलान

भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई 23 नवंबर को अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. उनके पद से रिटायर होने के बाद भारत के अगले न्यायाधीश को चुने जाने की प्रक्रिया केंद्र सरकार शुरू कर चुकी है. नियमों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठ जज को ही यह पद मिलता है. जिसकी सिफारिश मौजूदा CJI करते हैं. इस बीच बीआर गवई ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उनके बाद सबसे वरिष्ठ जज कौन होंगे. 

कौन होगा देश का अगला मुख्य न्यायाधीश? 

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने बताया कि देश का अगला मुख्य न्यायाधीश कौन होगा. उन्होंने बताया कि इस  पद के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत होंगे. बीआर गवई ने बताया कि सोमवार को वह केंद्र सरकार से देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश करने वाले हैं. 

केंद्र सरकार ने बीआर गवई से सिफारिश मांगा 

भूटान दौरे पर गए जस्टिस बीआर गवई ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया है कि उनके ऑफिस को केंद्र सरकार की तरफ से अगले CJI के लिए सिफारिश संदेश प्राप्त हुआ है. बीआर गवई ने कहा कि मैं रविवार शाम को दिल्ली पहुंचूंगा और सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश अपने उत्तराधिकारी के तौर पर करूंगा. 

गवई के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं जस्टिस सूर्यकांत

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के पद से रिटायर होने के बाद देश के इस बड़े पद की जिम्मेदारी जस्टिस सूर्यकांत संभालेंगे. बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत अपनी पदोन्नति से पहले एक वरिष्ठ वकील थे और उन्होंने हरियाणा के महाधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया है. 

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? 

बता दें कि हरियाणा के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत का पूरा बचपन जॉइंट फैमिली में ही बीता उनके पिता टीचर थे और उन्होंने अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई गांव की सरकारी और हाई स्कूल में ही पूरी की. 

हरियाणा से ली स्नातक की डिग्री

जस्टिस सूर्यकांत ने गांव की सरकारी स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई सरकारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हिसार से की. यहां उन्होंने साल 1981 में स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से लॉ की डिग्री प्राप्त की. बता दें कि वह रांची में राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं शोध विश्वविद्यालय के विजिटर भी हैं. इसके अलावा वह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. 

24 नवंबर को संभालेंगे देश के अगले CJI का पद

यह भी पढ़ें

जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं. बीआर गवई के पद से रिटायर होने के बाद सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के अगले CJI पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें