कौन हैं कश्मीर से आने वाली सैयद उज़्मा हामिद ? जो स्विट्जरलैंड में लहराएंगी तिरंगा
कौन हैं कश्मीर से आने वाली सैयद उज़्मा हामिद ? जो स्विट्जरलैंड में लहराएंगी तिरंगा

एक वक़्त था जब जम्मू कश्मीर का नाम सुनते ही दिमाग़ में यही आता था कि, यहां के युवा भटके हुए है, कट्टरपंथियों के इशारे पर पत्थरबाज़ी में मशगूल हैं, बुरहान जैसे आतंकियों को अपना रहनुमा बनाकर उसी रास्ते पर निकलने के रास्ते पर बढ़ रहे थे और ये सब केवल इसलिए हो रहा था ।क्योंकि कश्मीर पर केंद्र का कंट्रोल नहीं था, लेकिन 5 अगस्त 2019 के बाद पूरे जम्मू कश्मीर की तस्वीर और तक़दीर बदलने लगी हैं। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने 370 हटाकर इतिहास रचा था और वहां के युवाओं को एक नया रास्ता दिखाया, जिसके बाद हर दिन के साथ कश्मीर की स्थिति बदल रही है और यही कारण है कि आज कश्मीर की बेटियां विदेशों में जाकर भारत का नाम रोशन कर रही हैं।
इसी कड़ी में अब जम्मू-कश्मीर की एक बेटी भारत का नाम रोशन करके स्विट्ज़रलैंड में तिरंगा फहराने को तैयार है, और इस बेटी का नाम है सैयद उजमा हामिद।
कौन हैं सैयद उज़्मा हामिद ?
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की रहने वाली है सैयद उज़्मा हामिद, कश्मीर यूनिवर्सिटी से वो पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा हैं, उज़्मा सामाजिक न्याय के लिए काम कर रहीं हैं, दिसंबर 2023 से वो ‘मासिक धर्म शिक्षा’(menstrual education)पर एक बेहद महत्वपूर्ण परियोजना का नेतृत्व कर रही हैं ।
स्विट्ज़रलैंड में भारत का नाम रोशन करेंगी उज़्मा हामिद
उज़्मा हामिद को प्रतिष्ठित ग्लोबल शेपर्स वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया है, इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन के लिए उनका चयन सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके असाधारण समर्पण और अथक प्रयासों का उदाहरण है, शिखर सम्मेलन में उज़्मा की भागीदारी उनकी उपलब्धियों को बताती है और उनके संस्थान का सम्मान भी बढ़ाती है। 'ग्लोबल शेपर्स एनुअल समिट' में सैयद उज़्मा हामिद की भागीदारी सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण कारणों की वकालत करने वाले परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, उज्मा के समर्पण ने उन्हें ऐसे वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करने वाली कश्मीर की पहली महिला बना दिया ।
यह भी पढ़ें
सैयद उज्मा हामिद की इस सफलता का जश्न मनाया जा रहा है, उज्मा की HOD शाजिया मंज़ूर भी अपनी छात्रा की सफलता पर खुश है और पूरे यूनिवर्सिटी में उज्मा की तारीफ़ हो रही है और देश उन्हें सलाम ठोक रहा है, बंता दें कि, विश्व आर्थिक मंच की तरफ़ से आयोजित ग्लोबल शेपर्स वार्षिक शिखर सम्मेलन 10 जुलाई से 12 जुलाई तक स्विट्जरलैंड के जिनेवा-कोलोन में होगा।