'कौन बोल रहा है...' विनेश फोगाट से फोन पर SHO की तीखी बहस, विधायक बोली – दिन में भी शराब पीता है क्या?

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि SHO रविंद्र सिंह की बातचीत का लहजा ऐसा था जैसे वह नशे में हों. उन्होंने कहा, "देखो पुलिस कैसे बात कर रही है, ये तो शराब पी रहा है." वहीं एक स्थानीय कार्यकर्ता ने SHO को सस्पेंड करवाने की मांग की, जिस पर फोगाट ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है, आजकल तो मुख्यमंत्री की भी कोई नहीं सुनता."

Author
21 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:58 PM )
'कौन बोल रहा है...' विनेश फोगाट से फोन पर SHO की तीखी बहस, विधायक बोली – दिन में भी शराब पीता है क्या?

कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट ने जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने कर्तव्यों से भाग रहे हैं और उनकी बातचीत में नशे की आशंका नजर आई. विधायक मां बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं.

जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि 14 अगस्त से एक महिला का पति लापता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस पर जब विनेश फोगाट ने SHO से फोन पर बात की तो उन्हें जवाब मिला कि "हर रोज लोग लापता हो रहे हैं, मैं क्या करूं?" जिसे विधायक ने गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील करार दिया.

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि SHO रविंद्र सिंह की बातचीत का लहजा ऐसा था जैसे वह नशे में हों. उन्होंने कहा, "देखो पुलिस कैसे बात कर रही है, ये तो शराब पी रहा है." वहीं एक स्थानीय कार्यकर्ता ने SHO को सस्पेंड करवाने की मांग की, जिस पर फोगाट ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है, आजकल तो मुख्यमंत्री की भी कोई नहीं सुनता."

"हरियाणा में जंगलराज है" विनेश फोगाट

विधायक ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा में जंगलराज जैसा माहौल बन चुका है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों में न जवाबदेही बची है और न ही संवेदनशीलता.

भिवानी में मनीषा मर्डर केस का जिक्र करते हुए फोगाट ने कहा, "हम खुद पीड़ित हैं, हमें भी तोड़ने की कोशिश की गई, लालच दिया गया, डराया गया. लेकिन हम लड़ते रहे हैं." उन्होंने कहा कि इस केस में पूरा समाज एकजुट है और मनीषा को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे अधिकारी

विनेश फोगाट ने चंडीगढ़ के अधिकारियों पर भी निशाना साधा और कहा कि जलभराव जैसे गंभीर मुद्दों पर उन्होंने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अफसर फोन नहीं उठाते. उन्होंने आरोप लगाया कि आज हरियाणा में मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि अधिकारियों की सरकार चल रही है.

भ्रष्टाचार पर भी फोगाट का हमला

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए विधायक ने खुलासा किया कि जुलाना में एक चेयरमैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. उन्होंने कहा, "BJP में रिश्वत लेने की होड़ लगी है. मैंने कई बार भ्रष्टाचार को सामने लाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई."

यह भी पढ़ें

फोगाट ने लोगों से अपील की कि वे जागरूक बनें, ताकि भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें