कौन हैं नैनार नागेंद्रन, जिन्हें बीजेपी ने दी तमिलनाडु की जिम्मेदारी ?

BJP-AIADMK का गठबंधन भी फ़ाइनल हो गया, साथ ही बीजेपी तमिलनाडु का नया अध्यक्ष भी बना दिया गया, अन्नामलाईआ की जगह अब तमिलनाडु में बीजेपी ने जिसे ज़िम्मेदारी दी है वो हैं नैनार नागेंद्रन

Author
13 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:27 PM )
कौन हैं नैनार नागेंद्रन, जिन्हें बीजेपी ने दी तमिलनाडु की जिम्मेदारी ?
4 अप्रैल 2025 का दिन था, तमिलनाडु से एक ख़बर आई जिसमें कहा गया 'मैं किसी भी प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ता, मेरे वजह से पार्टी को कोई दिक़्क़त नहीं होगी, कार्यकर्ता हूँ, पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा, मैं नए प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ शामिल नहीं हूं "

ये बयान तमिलनाडु से आया लेकिन सबसे ज्यादा राहत दिल्ली में बैठे बीजेपी आलाकमान को मिली, क्योंकि अन्नामलाई ने ये बातें कह कर ये बता दिया कि वो पार्टी के असली कार्यकर्ता है किसी पद के मोह में नहीं हैं, इसी के साथ ये भी तय हो गया कि तमिलनाडु में बीजेपी का नया अध्यक्ष बनेगा और विधानसभा चुनाव 2026 के लिए BJP-AIADMK का गठबंधन भी होगा, और देखिए न अन्नमलाई के पीछे हटने के बाद नया अध्यक्ष बनने के साथ ही BJP-AIADMK का गठबंधन भी फ़ाइनल हो गया, साथ ही बीजेपी तमिलनाडु का नया अध्यक्ष भी बना दिया गया, अन्नामलाईआ की जगह अब तमिलनाडु में बीजेपी ने जिसे ज़िम्मेदारी दी है वो हैं नैनार नागेंद्रन


कौन हैं नैनार नागेंद्रन ?

नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु के सबसे प्रभावशाली थेवर समुदाय से आते हैं, 2001 में अन्नाद्रमुक के टिकट पर तिरुनेलवेली सीट से पहली बार विधायक बने थे, जयललिता के नेतृत्व वाली सरकार में परिवहन, उद्योग और बिजली विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी, 2011 में भी तिरुनेलवेली सीट से विधायक बने, 2017 में नागेंद्रन बीजेपी में शामिल हो गए, साल 2021 के विधानसभा चुनाव में फिर से तिरुनेलवेली सीट से जीत हासिल की, विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए, 3 जुलाई 2020 से भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु के उपाध्यक्ष हैं, 

नैनार नागेंद्रन को ज़िम्मेदारी देने से क्या फ़ायदा ? 

जबसे उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है, पार्टी के विस्तार पर लगातार काम किया, पार्टी दक्षिणी तमिलनाडु के हिस्सों में काफी मजबूत हुई, वहीं अपनी पुरानी पार्टी AIADMK के साथ हुए गठबंधन को अच्छे से चलाने में भूमिका निभाएंगे  

ऐसे में अब देखना होगा नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु में बीजेपी के लिए कितना फ़ायदा पहुंचाते हैं, अन्नामलाई ने जो मोमेंटम बीजेपी को दिया है क्या वही मोमेंटम नैनार नागेंद्रन बरकरार रख पाएंगे

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें