गिटार से प्यार, गाने का शौक, UPSC में 96वीं रैंक...कौन हैं भारत की बेटी पेटल गहलोत, जिन्होंने UN में पाक को धो डाला
IFS Ofiicer Petal Gahlot सुर्खियों में हैं. वजह है UNGA में पाकिस्तान पर उनका पलटवार. उन्होंने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ को आतंकवाद का ‘महिमामंडन’ करने पर अपने दमदार भाषण और तर्कों से आईना दिखा दिया. अंतर्राष्ट्रिय मंचों पर भारत की आवाज बुलंद करवाने वाली पेटल कौन हैं जानिए.
Follow Us:
अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी फजीहत करवाने की पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ. इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था भारत की बेटी और युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने. जिन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेतुके दावों और आरोपों की UNGA में धज्जियां उड़ा दी.
IFS ऑफिसर पेटल गहलोत सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सभा महासभा (UNGA) में पाकिस्तान को आतंकवाद पर आईना दिखा दिया. साथ-साथ आतंकवाद का महिमामंडन करने पर भी शहबाज शरीफ को खरी-खरी भी सुनाई. पेटल गहलोत ने कहा, शरीफ का भाषण 'आतंकवाद का महिमामंडन' था, जो पाकिस्तान की विदेश नीति का मुख्य हिस्सा है. चलिए जानते हैं UNGA में पाकिस्तान ने भारत पर क्या आरोप लगाए और भारतीय अधिकारी पेटल गहलोत ने कैसे अपने जवाब से बोलती बंद की. जानें कौन हैं पेटल गहलोत
UNGA में शहबाज शरीफ ने क्या कहा था?
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ ने फिर भारत विरोधी और आंतकवाद समर्थित भाषण दिया. शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाने के साथ-साथ भारत पर एकतरफा हमले का आरोप लगाया. उन्होंने सिंधु जल संधि की कार्रवाई को भी गैर-कानूनी बताया. शहबाज शरीफ ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संघर्ष टालने में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान शरीफ ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की वकालत करना भी नहीं भूले. साथ-साथ युद्ध जीतने का दावा भी किया.
UNGA में पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को क्या जवाब दिया?
संयुक्त राष्ट्र मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी के तौर पर पेटल गहलोत ने जोरदार भाषण दिया. उन्होंने शरीफ के दावों का मजाक बनाते हुए कहा, 'अगर तबाह रनवे और जले हुए हैंगर को प्रधानमंत्री शरीफ की तरह जीत माना जाए तो पाकिस्तान को इसे मनाने का पूरा हक है.’
'आतंकवाद का महिमामंडन पाक की विदेश नीति का हिस्सा’
पेटल गहलोत ने कहा, जहां तक आतंकवाद का सवाल है, हम साफ करते हैं कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों में कोई फर्क नहीं होगा. दोनों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. उन्होंने कहा, हम परमाणु ब्लैकमेल के नाम पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारत कभी ऐसी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा. भारत की युवा अधिकारी पेटल गहलोत ने शरीफ पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शरीफ का भाषण 'आतंकवाद का महिमामंडन' था, जो पाकिस्तान की विदेश नीति का मुख्य हिस्सा है.
“अगर बर्बाद रनवे और जले हुए हैंगर को जीत समझा जाता है, तो पाकिस्तान इसका मजा लेने के लिए आज़ाद है": भारत ने नवाज़ शरीफ के UNGA भाषण की बखिया उधेड़ा#Pakistan #India #RightToReply #Sharifspeech #UNGA pic.twitter.com/kCIEuoVmw8
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 27, 2025
UNGA में पेटल गहलोत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर के लिए किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को साफ तौर पर नकार दिया. उन्होंने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के मसले में तीसरे पक्ष की कोई गुंजाइश नहीं है. पाकिस्तान को गहलोत की ये खरी-खरी न केवल भारत बल्कि ग्लोबल मंच पर भी खूब चर्चा में है.
कौन हैं पेटल गहलोत?
दिल्ली में जन्मीं पेटल गहलोत 33 साल की IFS (Indian Foreign Service) अधिकारी हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली. पेटल गहलोत ने साल 2014 में UPSC में 96वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद 2015 में उन्होंने इंडियन फॉरेन सर्विस जॉइन की. मौजूद समय में वह संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी हैं.
इससे पहले पेटल गहलोत भारतीय विदेश मंत्रालय के यूरोप वेस्ट डिवीजन, पेरिस और सैन फ्रांसिस्को के भारतीय मिशन में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुकी हैं. वे UN में भारत की सलाहकारों के तौर पर भी काम करती हैं. जुलाई साल 2023 में पेटल गहलोत ने भारत के स्थायी मिशन में पहली सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था.
The feeling of confusion, of being torn and of wanting everything and just one thing at the same time, encapsulated in this song from 12 years ago.
— Petal Gahlot (@petal_gahlot) May 5, 2025
A cover of ‘Kabira’ from Yeh Jawaani Hai Deewani pic.twitter.com/ASs7usWki2
गिटार का शौक, संगीत से प्यार
यह भी पढ़ें
पेटल गहलोत ने पेरिस और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मिशन/वाणिज्य दूतावास में भी काम किया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान प्रखर वक्ता और तेज-तर्रार ऑफिसर की रही है. फॉरेन सर्विस से जुड़ी उपलब्धियों के साथ साथ पेटल गहलोत को संगीत से भी काफी लगाव है. वह अपने सोशल मीडिया पर गिटार और गाना गाते हुए वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उनके इस टैलेंट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जाता है. अपने गानों के साथ साथ इस बार पेटल गहलोत पाकिस्तान को अपने तार्किक जवाबों से चुप करवाने के बाद चर्चा में आ गई हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें