कौन हैं हिमाद्री सिंह, जिन्होंने संसद में शपथ लेकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी
माता-पिता थे कट्टर कांग्रेसी, बेटी Himadri ने Modi का साथ देकर Rahul की हालत ख़राब कर दी
Follow Us:
Narendra Modi : लोकसभा चुनाव में ज़बर्दस्त लड़ाई NDA और इंडिया ब्लॉक के बीच हुई है, जहाँ एक बार फिर से NDA ने जीत हासिस की तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक बहुमत से दूर रह गया, NDA ने बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में सरकार बनाई और इसके बाद नई संसद भवन में नए सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ और सांसदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है, इस दौरान कई सांसदों की शपथ विवादित रही, तो AIMIM वाले सांसद ओवैसी ने फलिस्तीन से प्यार जताकर सदन में ख़ूब हंगामा भी करवाया। ओवैसी का फलिस्तीन वाला सुनाना ।
वहीं कई ऐसे युवा चेहरे भी रहे जिन्होंने इतिहास रचते हुए सदन में शपथ ली है, तो कुछ ऐसी नारी शक्ति भी रही, जो सदन में पहुंचकर नारी सशक्तिकरण का उदाहरण पेश कर रही है, ऐसे में सदन में 1 आवाज़ ऐसी भी गूंजी जितसे चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बर्बाद करने की क़सम खा रखी थी और फिर जब चुनाव परिणाम आए तो उस महिला ने अपने प्रण को पूरा भी कर दिया और जीत हासिल कर कमाल कर दिया।
जी हा, हम यहां पर जिस महिला सांसद की बात कर रहे हैं, उनका नाम है हिमाद्री सिंह, जिन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल से प्रचंड जीत हासिल कर कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर दिया और संसद में शपथ लेकर ये बता दिया कि अगले 5 साल तक वो कांग्रेस के लिए काल साबित होंगी, तो चलिए ऐसे में आपको बताते हैं कि, कौन है ये हिमाद्री सिंह जिनकी इस वक़्त ख़ूब चर्चा हो रही है ।
हिमाद्री सिंह शहडोल बनी सांसद
मध्य प्रदेश की शहडोल से हिमाद्री सिंह ने जबरदस्त जीत हासिल की है, कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को को हराया है, हिमाद्री सिंह को 7 लाख से ज़्यादा वोट मिले हैं, कांग्रेस प्रत्याशी को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले, हिमाद्री सिंह ने प्रचंड जीत हासिल करके कमाल कमाल किया।
कौन हैं हिमाद्री सिंह ?
हिमाद्री सिंह एक राजनीतिक परिवार से आती हैं, उनके पिता दलवीर सिंह कांग्रेस के टिकट पर शहडोल से तीन बार सांसद रहे, दो बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे, 2009 में हिमाद्री की मां राजेश नंदिनी ने कांग्रेस के निशान पर चुनाव जीता, उन्होंने बीजेपी के नरेंद्र मरावी को हराया था, बाद में हिमाद्री सिंह ने नरेंद्र मरावी से शादी कर ली, 2017 में हिमाद्री बीजेपी में शामिल हो गई, फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की प्रमिला सिंह को हरा दिया।
फिलहाल हिमाद्री सिंह अगले 5 साल तक सदन में दहाड़े वाली है, उन्होंने अपेक्षा शपथ ग्रहण के साथ गी इसका संदेश दे दिया है,
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें