प्लेन हादसे के वक्त कहां थे अजित पवार की पत्नी और बेटे, नहीं हो पाई आखिरी मुलाकात, दौड़े-दौड़े पहुंचे महाराष्ट्र!

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. उनके निधन के वक्त उनकी पत्नी और बड़ा बेटा महाराष्ट्र में नहीं थे, इसलिए दोनों की अजित से आखिरी मुलाकात भी नहीं हो पाई.

Author
28 Jan 2026
( Updated: 28 Jan 2026
02:48 PM )
प्लेन हादसे के वक्त कहां थे अजित पवार की पत्नी और बेटे, नहीं हो पाई आखिरी मुलाकात, दौड़े-दौड़े पहुंचे महाराष्ट्र!
Ajit Pawar Family / @parthajitpawar/ Insta

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बुधवार की सुबह बारामती में एक भीषण विमान दुर्घटना में निधन हो गया, जो पूरे राज्य और राजनीतिक जगत के लिए चौंकाने वाली और बेहद दुखद खबर है. डीजीसीए ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अजित पवार, उनके सुरक्षा गार्ड और विमान के चालक दल के सदस्य शामिल थे.

वहीं, अजित पवार के अचानक और असामयिक निधन से पूरे महाराष्ट्र में मातम का माहौल है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि राजनीति के एक मजबूत नेता, जो लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे, इस तरह अचानक हमारे बीच नहीं रहे. इस दुर्घटना ने न केवल उनके परिवार और समर्थकों को गहरा शोक दिया है, बल्कि पूरे राज्य और राजनीतिक परिदृश्य को भी झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में सभी सरकारी काम-काज रद्द कर दिए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत सभी दलों के नेताओं ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

अजित पवार (Ajit Pawar) के परिवार के लिए यह किसी दुख के पहाड़ टूटने जैसा है. अजित अपने आखिरी समय में अपने परिवार का मुंह भी नहीं देख पाए. जब वह बारामती के लिए रवाना हुए, उस वक्त उनकी पत्नी और बेटा न तो उनके साथ थे और न ही महाराष्ट्र में मौजूद थे. इस लिहाज से न अजित पवार अपने बेटे और पत्नी को आखिरी बार देख पाए और न ही बच्चे उन्हें आखिरी बार देख पाए.

कहां थे आखिरी समय में अजित पवार के बेटे और पत्नी?

खबर के मुताबिक, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार) दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुका है. हालांकि जानकारी के मुताबिक जय पवार महाराष्ट्र में ही थे. वह सबसे पहले घटनास्थल के लिए रवाना हुए और फिर अस्पताल पहुंचे. हालांकि आखिरी वक्त में उनका लोकेशन क्या था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

शरद पवार के भतीजे थे अजित पवार!

आपको बता दें कि 66 वर्षीय अजित पवार महाराष्ट्र के अनुभवी राजनेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री) और एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

महाराष्ट्र में पवार परिवार का दबदबा

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देओलाली प्रवरा में हुआ था. वे शरद पवार के भतीजे थे. उनके पिता अनंतराव पवार शरद पवार के बड़े भाई थे. उनका पूरा परिवार राजनीति और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहा है. पवार परिवार का महाराष्ट्र में काफी दबदबा रहा है.

वहीं उनकी पत्नी के बारे में कहा जाता है कि वह जानी-मानी समाजसेवी हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है. वह महाराष्ट्र के एक नेता पद्मसिंह पाटिल की बहन भी हैं. सुनेत्रा समाजसेवा के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रही हैं. आपको बता दें कि उनके दो बेटे हैं.

1. पार्थ पवार (Parth Pawar)
   पार्थ पवार अजित पवार के बड़े बेटे हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की मावल सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए. हाल ही में पुणे में सरकारी जमीन के सौदे को लेकर पार्थ पवार का नाम एक राजनीतिक विवाद में भी आया है, जिसके कारण जांच चल रही है.

2. जय पवार (Jay Pawar)
   जय पवार अजित पवार के छोटे बेटे हैं. उनकी शादी ऋतुजा पाटिल से एक भव्य कार्यक्रम में हुई थी और इस शादी को राजनीतिक और पारिवारिक तौर पर खास माना गया.

कहां जा रहे थे अजित पवार?

जानकारी के अनुसार, अजित पवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए निजी विमान (लियर जेट 45) से रवाना हुए थे और आगामी जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर बारामती में चार जनसभाओं में भाग लेने वाले थे. हादसा सुबह करीब 8:45 बजे बारामती हवाई अड्डे के रनवे पर विमान के उतरते समय हुआ.

कैसे हुआ प्लेन के साथ हादसा?

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट नियंत्रण खो बैठे और विमान रनवे के किनारे से टकरा गया. टकराने के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी मशीन लपटों में घिर गई. दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका.

DGCA ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र पुलिस और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. दुर्घटनास्थल पर मिले मलबे की जगह और हालत को ध्यान से देखा जाएगा और तस्वीरें ली जाएंगी, ताकि यह समझा जा सके कि विमान किस रफ्तार और किस एंगल से टकराया. ब्लैक बॉक्स की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि उड़ान के समय विमान की तकनीकी स्थिति कैसी थी और क्या वह उड़ान के लायक था. उड़ान से पहले किए गए रख-रखाव (मेंटेनेंस) से जुड़े सभी रिकॉर्ड भी खंगाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें

कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग से आखिरी पलों में पायलटों की बातचीत और फैसलों की जानकारी मिलेगी. पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के बीच हुई बातचीत के आधिकारिक रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी, ताकि गलती की वजह साफ हो सके. इसके अलावा मौसम, रनवे की स्थिति और हवा की दिशा जैसे बाहरी कारणों को भी जांच में शामिल किया जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें