'जब तुम्हारी नस्ल पैदा भी नहीं हुई थी, तब से प्रयागराज...' BJP MLA का विवादित बयान

BJP विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ मुस्लिम लोग ये कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा है, वहां 35 एकड़ जमीन Waqf Board की है। उन्होंने कहा है कि 'जब तुम्हारी नस्ल पैदा भी नहीं हुई थी, तब से प्रयागराज में 'पवित्र महाकुंभ' हो रहा है।'

Author
08 Jan 2025
( Updated: 06 Dec 2025
04:04 AM )
'जब तुम्हारी नस्ल पैदा भी नहीं हुई थी, तब से प्रयागराज...' BJP MLA का विवादित बयान

हमेशा अपने कट्टर सनातनी बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियां बटोर रहे हैं। टी. राजा ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर कट्टरपंथियों के होश उड़ गए हैं। विधायक ने एक बार फिर अपनी टिप्पणी से विवाद पैदा कर दिया है। उनकी टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय और उनके नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई सामाजिक संगठनों और धार्मिक नेताओं ने इसे भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला बयान बताया है।

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक टी. राजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने महाकुंभ पर टिप्पणी की है। उन्होंने इस वीडियो में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले की भव्यता की तारीफ की है। उन्होंने इस मेले को हर एक सनातानी के साथ जोड़ा और इसे गर्व का विषय बताया है। साधु संतों को उन्होंने महाकुंभ की शुभकामनाएं भी दी।

टी. राजा ने उन कट्टरपंथियों और मौलानाओं को जमकर धोया है, जो यह दावा कर रहे थे कि महाकुंभ की 35 एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड की है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा, "जब प्रयागराज की शुरुआत हुई थी, तब तक तुम्हारी नस्लें भी पैदा नहीं हुई थीं, तभी से महाकुंभ का आयोजन वहां हो रहा है।"

बातों ही बातों में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया और इन कट्टरपंथियों के इलाज की मांग कर डाली। उन्होंने सीएम योगी से अपील की कि ऐसे लोगों का इलाज किया जाए। टी. राजा ने योगी को इलाज करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करने को कहा। साथ ही इशारों-इशारों में एनकाउंटर करने की बात भी कह डाली।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला 2025 एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जो विश्वभर से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। महाकुंभ को लेकर बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह के विवादित बयान ने राजनीतिक और धार्मिक मोर्चे पर नए विवाद को जन्म दिया है। उनके बयान को लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि इस तरह के बयान धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देते हैं, जबकि समर्थक उनका यह तर्क मानते हैं कि उन्होंने महाकुंभ की पवित्रता और ऐतिहासिक महत्व की रक्षा की है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, टी. राजा ऐसे कई बयान कई मंचों से दे चुके हैं।लेकिन इस बार उनका यह गुस्सा उन लोगों पर आया है, जो महाकुंभ की भव्यता पर अपनी इस्लामी सोच और विचार लाते हैं।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें