Yogi ने चलाया बुल्डोजर तो समर्थन में उतरीं Mayawati, सपाई Akhilesh को दिया मुंहतोड़ जवाब | Moid Khan
जब राम नगरी अयोध्या में एक नाबालिग लड़की के साथ महापाप करने वाले सपाई नेता मोईद खान के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर दहाड़ा तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए जांच की मांग करने लगे जिस पर भड़कीं मायावती ने जहां योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं की बखिया उधेड़ दी !
Follow Us:
Yogi :एक वक्त था। जब उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की चार बार सत्ता संभाल चुकीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती गुंडे माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ दहाड़ते बाबा के बुल्डोजर का विरोध करते हुए यहां तक कहा करती थीं कि बाबा का बुल्डोजर सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ चलता है। और आज जब राम नगरी अयोध्या में एक नाबालिग लड़की के साथ महापाप करने वाले सपाई नेता मोईद खान के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर दहाड़ा। तो यही मायावती Yogi सरकार के समर्थन में उतर गईं। और समाजवादी पार्टी के नेताओं की बखिया उधेड़ दी।
दरअसल जिस समाजवादी पार्टी को अयोध्या वालों ने लोकसभा चुनाव में जिताकर संसद भेजा था। उसी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अपने ही नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बजाए अब उसके बचाव में खड़े होकर सपाई मुखिया अखिलेश यादव से लेकर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद जैसे नेता डीएनए जांच की मांग करने लगे हैं। अखिलेश यादव ने तो एक ट्वीट में कहा। "कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए, जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, यही न्याय की मांग है"
सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने दुष्कर्म के आरोपी सपाई नेता मोईद खान का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की तो। फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद भी यही राग अलापने लगे। और आरोपी मोईद खान का डीएनए कराया जाए।
मल्लाह जैसे अति पिछड़े समाज से आने वाली नाबालिग लड़की के लिए तो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट तक नहीं किया। लेकिन आरोपी मोईद खान को बचाने के लिए डीएनए जांच जैसा शिगूफा छोड़ने लगे। तो वहीं दूसरी तरफ एक अगस्त को ही विधानसभा में दहाड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया था कि ऐसे अपराधियों को क्या हम माला पहनाएंगे।
योगी के इस ऐलान के महज 48 घंटे के अंदर ही दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान के खिलाफ बाबा के बुल्डोजर ने दहाड़ना शुरू कर दिया। और देखते ही देखते उसके अवैध निर्माण को जमींदोंज कर दिया।
एक तरफ जहां सपाई नेता मोईद खान के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर दहाड़ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार की कार्रवाई से बौखलाए अखिलेश यादव जैसे सपाई नेता आरोपी मोईद खान के डीएनए की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। जिस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा। "यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है लेकिन सपा का यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए ? जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं"
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान के खिलाफ हुई बुल्डोजर कार्रवाई को सही बताया।और डीएनए जांच की मांग कर रहे सपाइयों को जमकर उधेड़ा। तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा को लताड़ते हुए कहा। "बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है, अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है"
एक तरफ जहां अयोध्या मामले समाजवादी पार्टी बुरी तरह से फंस गई है। तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार इस मामले में आरोपी मोईद खान को लगता है किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। शायद यही वजह है कि दो अगस्त को ही दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने जहां राजधानी लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की तो वहीं महज चौबीस घंटे के अंदर आरोपी मोईद खान के अवैध संपत्तियों को बाबा के बुल्डोजर ने तहस नहस कर दिया। इसी बात से समझ सकते हैं कि इस मामले में योगी सरकार कितनी तेज कार्रवाई कर रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement