Advertisement

'ट्रंप जो कर रहे वो भारत को भी करना चाहिए...', जानिए BJP सांसद निशिकांत दुबे अमेरिकी राष्ट्रपति की किस मुहिम का कर रहे समर्थन

अमेरिका इस वक्त देश में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से रह रहे लोगों को डिपोर्ट करने की मुहिम चला रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के इस मुहिम को बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का साथ मिला है.

17 Jun, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
11:16 AM )
'ट्रंप जो कर रहे वो भारत को भी करना चाहिए...', जानिए BJP सांसद निशिकांत दुबे अमेरिकी राष्ट्रपति की किस मुहिम का कर रहे समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घुसपैठियों को बाहर करने की मुहिम पर निशिकांत दुबे ने समर्थन करते हुए कहा है कि भारत को भी ऐसा कदम उठाना चाहिए. हमारे यहां भी अवैध लोग रहते हैं.

भारत में वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को बसाया 

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति एकदम सही कह रहे हैं, हमारे यहां भी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक के लिए बंगाल,बिहार,झारखंड,असम, त्रिपुरा, दिल्ली,मुंबई में बड़े पैमाने पर बसाया गया है.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, पूरी दुनिया अमेरिका से लेकर ब्रिटेन,यूरोपीय देश अपनी सभ्यता,संस्कृति बचा नहीं पा रहे हैं, यह पूरी दुनिया का आंदोलन है. भारत में भी इसी प्रकार के जनआंदोलन को चलाकर देश की महिलाओं, आदिवासी, अनुसूचित जाति के लोगों को बचाया जा सकता है.

अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सबसे बड़े निर्वासन को लेकर बात करते हुए कहा कि 'हमारे देश के आईसीई अधिकारियों ने ताकत, संकल्प और साहस दिखाया है और बहुत बड़े मास डिपोर्टेशन ऑपरेशन को अंजाम दिया. जिसका मकसद देश से अवैध एलियंस को बाहर निकालना है. यह अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन है.'

यह भी पढ़ें

ट्रंप ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक नेता अपना वोटबैंक बढ़ाने के लिए अवैध अप्रवासियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये और ऐसे अन्य शहर, डेमोक्रेट पावर सेंटर के केंद्र हैं, जहां वो अपने वोट बैंक को बढ़ाने, चुनावों में धोखा देने के लिए अवैध एलियंस का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह से यह अवैध नागरिक मेहनती अमेरिकी नागरिकों से अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां और लाभ लूट रहे हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें