Advertisement

गुगल पर क्या सर्च कर रही है पूरी दुनिया? पीएम मोदी के एक कदम ने असम के ‘बागुरुंबा’ को बनाया रातों-रात ग्लोबल सनसनी

Bagurumba dance: हाल ही में असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ढोउ कार्यक्रम में भाग लिया. जिसके बाद इस नृत्य ने गूगल सर्च में एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

Author
20 Jan 2026
( Updated: 20 Jan 2026
06:53 PM )
गुगल पर क्या सर्च कर रही है पूरी दुनिया? पीएम मोदी के एक कदम ने असम के ‘बागुरुंबा’ को बनाया रातों-रात ग्लोबल सनसनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों और मंच देने की पहल से असम का पारंपरिक 'बागुरुंबा' नृत्य आज वैश्विक पहचान की ओर बढ़ चुका है. बीते दो दशकों में पहली बार बागुरुंबा नृत्य को लेकर गूगल पर वैश्विक सर्च इंटरेस्ट अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ही इस नृत्य से जुड़े वीडियो को 200 मिलियन (20 करोड़) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जो इसे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने का बड़ा संकेत है.

‘बागरुंबा ढोउ’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लिया था हिस्सा

हाल ही में असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बागुरुंबा ढोउ कार्यक्रम में भाग लिया. इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन में उन्होंने बोडो समुदाय की समृद्ध परंपराओं और विरासत को करीब से देखा और अनुभव किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की संस्कृति को देखने और बोडो समाज की परंपराओं को समझने का उन्हें सौभाग्य मिला है.

‘असम की कला-संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहुंचाना उद्देश्य’- प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में उन्होंने असम का सबसे अधिक दौरा किया है, क्योंकि उनकी हमेशा यह इच्छा रही है कि असम की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान मिले. उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत भव्य बिहू उत्सव, झुमोइर बिनंदिनी, डेढ़ साल पहले नई दिल्ली में आयोजित भव्य बोडो महोत्सव और ऐसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़े मंच पर प्रस्तुत किया गया.

‘कला और संस्कृति से मिलने वाला आनंद अद्वितीय’

प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की कला और संस्कृति से मिलने वाला आनंद अद्वितीय है और वे इसे अनुभव करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते. उन्होंने बागुरुंबा ढोउ को बोडो पहचान का जीवंत उत्सव बताते हुए कहा कि यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि महान बोडो परंपरा को सम्मान देने और समाज के महान विभूतियों को स्मरण करने का माध्यम है.

‘महत्वपूर्ण लोकनृत्यों में से एक बागरुंबा’

आपको बता दें कि बागुरुंबा, जिसे ‘तितली नृत्य’ भी कहा जाता है, असम के सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण लोकनृत्यों में से एक है. यह नृत्य प्रकृति के साथ सामंजस्य, शांति, उर्वरता और आनंद का प्रतीक है और मुख्य रूप से बोडो नववर्ष ब्विसागु पर्व से जुड़ा है. बांसुरीनुमा सिफुंग, खाम ढोल और सेरजा जैसे पारंपरिक वाद्य इसकी आत्मा हैं.

10,000 कलाकारों ने दी थी प्रस्तूति

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार, बागुरुंबा को करीब 10,000 कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुति दिया था. सांस्कृतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आयोजन पारंपरिक कलाओं के संरक्षण, प्रचार और नई पीढ़ी तक हस्तांतरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी और समर्थन से बागुरुंबा ढोउ न केवल असम या बोडो समाज तक सीमित रहा है, बल्कि आज यह भारत की सांस्कृतिक सॉफ्ट पावर का प्रतीक बनकर दुनिया भर में पहचान बना रहा है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें