पंच प्रयाग क्या है ? कैसे होती हैं गंगा नदी की उत्पत्ति ?
पंच प्रयाग क्या है ? कैसे होती हैं गंगा नदी की उत्पत्ति ? आज इस रिपोर्ट
Follow Us:
पंच प्रयाग की पौराणिक कथा
जब मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई तो उनका बहुत तेज़ प्रवाह था, लिहाज़ा भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में धारण कर लिया।इसके बाद मां गंगा का प्रवाह कम हुआ और वो अलग अलग हिमालयी क्षेत्र में बहने लगीं।
फिर गंगा अलग अलग नदियों के रूप में बहने लगीं जैसे भागीरथी, अलकनंदा, विष्णु, धौलीगंगा, मंदाकिनी, पिंडर और मंदाकिनी।जिन स्थानों पर दो पवित्र नदियों का संगम हुआ तो स्थान प्रयाग और संगम के नाम से जाना जाने लगा। इसीलिए चूकि उत्तराखंड में ऐसी पांच जगह हैं जहां पर दो नदियों का मिलन हो रहा है या फिर संगम हो रहा है इसीलिए उसे पंच प्रयाग नाम दिया गया।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें