दुर्गापुर मेडिकल स्टूडेंट गैंगरेप केस: पांचवा आरोपी सादिक अरेस्ट, पीड़ित के पिता की सरकार से भावुक अपील
पीड़ित पिता ने CM ममता बनर्जी के बयान को असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा, मेरी बेटी आधी रात को बाहर नहीं गई थी. दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में हुए गैंगरेप के बाद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा फिर गर्मा गया.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हैवानियत की वारदात ने फिर आरजीकर केस को ताजा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट किया है. अभी तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप के 3 आरोपी 12 अक्टूबर को पकड़े गए थे जबकि दो को दूसरे दिन गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घटना के समय छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है. इस बीच पीड़िता के पिता ने पश्चिम बंगाल सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ-साथ पीड़िता को इलाज के लिए भुवनेश्वर शिफ्ट करने की मांग की है.
पीड़िता की जान को खतरा!
हैवानियत का शिकार हुई MBBS स्टूडेंट का अतभी इलाज चल रहा है. पिता के मुताबिक, बेटी ठीक से चल नहीं पा रही है. उन्होंने ममता सरकार से बेटी को ओडिशा ले जाने की मांग की है. पिता का कहना है कि भुवनेश्वर में सुरक्षित माहौल में बेटी का इलाज होगा. उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी और कलेक्टर सब मदद कर रहे हैं और उसकी सेहत की जानकारी लेते रहते हैं, लेकिन यहां उसकी जान को खतरा है, इसलिए ओडिशा ले जाना चाहते हैं.
पीड़िता के पिता ने भावुक होकर कहा कि, उनकी बेटी बार-बार कह रही है कि वह जीना नहीं चाहती. वह बोलती रहती है कि उसे मर जाना चाहिए. मैं डरता हूं कि वह खुद को नुकसान पहुंचा न ले. मैं चाहता हूं कि उसे यहां से तुरंत भुवनेश्वर या किसी सुरक्षित जगह ले जाया जाए. वहीं, पीड़ित पिता ने CM ममता बनर्जी के बयान को असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा, मेरी बेटी आधी रात को बाहर नहीं गई थी. मां और महिला होने के नाते ममता बनर्जी को मेरी बेटी का दर्द समझना चाहिए.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के मामले में अब तक 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. इस बीच पीड़िता के पिता नेे दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर भी बड़ी बात कही. #WestBengal #DurgapurHorror pic.twitter.com/h2FGNjdCGM
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 13, 2025
बेतुके बयान पर घिरीं ममता बनर्जी
उधर दुर्गापुर केस के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए. इस बीच CM ममता बनर्जी ने महिलाओं के बाहर जाने के समय पर बड़ी बात कही. ममता बनर्जी ने कहा, लड़की को रात 12:30 बजे कॉलेज से बाहर कैसे जाने दिया गया? संस्थान को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. लड़कियों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. विशेष रूप से बच्चियों को रात के समय बाहर जाने नहीं देना चाहिए. उन्हें भी खुद की सुरक्षा करनी चाहिए.
बीजेपी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने जनता को गुमराह किया और घटना के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया. BJP ने ममता सरकार की तुलना तालिबाना से की. विरोध बढ़ने के बाद CM ममता की सफाई आई. उन्होंने कहा, उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने किया गया है.
दुर्गापुर केस की टाइमलाइन
10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छात्रा के साथ अमानवीय घटना सामने आई थी. यहां दुर्गापुर के एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित अपने दोस्त के साथ डिनर पर गई थी. जानकारी के मुताबिक, छात्रा जब लौट रही थी तब कुछ लोगों ने उन दोनों का रास्ता रोका. आरोप है कि इस दौरान छात्रा का दोस्त उसे छोड़कर भाग गया. इसके बाद आरोपियों ने एक-एक कर छात्रा के साथ दरिंदगी की. CCTV फुटेज के मुताबिक, लड़की 8 बजे के करीब अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने निकली थी.
पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. यह घटना कॉलेज कैंपस के बाहर हुई थी. फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों अपु बाउरी, फिरदौस शेख, शेख रियाजुद्दीन और सादिक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें