'हम 8 दशकों से झेल रहे', संयमता का उपदेश देने वाले पश्चिमी देशों को जयशंकर ने जमकर सुनाया, कहा- आपको सब ठीक दिख रहा...
विदेश मंत्री विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने नीदरलैंड में भारत की सुरक्षा चिंताओं के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यूरोप में सब नॉर्मल है इसलिए उन्हें सब जगह सब कुछ ठीक लगता है. जयशंकर ने ये भी कहा कि यूरोप अब जागा है, भारत 8 दशकों से झेल रहा है.
Follow Us:
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ की गई भारत की कार्रवाई और पाकिस्तान के उकसावे के बाद भारत के पलटवार पर शांति और संयम की सलाह देने वाले देशों को तगड़ा सुनाया है. अपने नीदरलैंड के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से शांति और स्थिरता के साथ जी रहे हैं, 1991-92 के बाद से उनकी स्थिति अच्छी रही है, लेकिन भारत पिछेल 8 दशक से संघर्ष का सामना कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आप तो आतंकवाद को ही नकारते रहे हैं लेकिन हम वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं. जयशंकर ने इस दौरान कहा कि जिस सच्चाई को देखकर आप अब जागे हैं उसके बारे में हम बहुत दिनों से जानते हैं.
'भारत दशकों से संघर्ष झेल रहा है'
विदेश मंत्री ने कहा कि यूरोप को, विशेष तौर पर 1991-92 के बाद भू-राजनीतिक तौर पर आपको अच्छे हालात मिले और स्थिति और सुधर गई. उन्होंने कहा कि आप अपने यहां नॉर्मेल्सी देखते हैं तो आपको सब जगह नॉर्मल ही लगता है, यही यूरोप की सोच है. लेकिन हमारी स्थिति ऐसी नहीं है.' उन्होंने कहा कि हालांकि आज यूरोप रियलटी चेक कर रहा है. हम इस रियलटी के साथ तो बीते 8 दशकों से जी रहे हैं. इसलिए हमारे पास सुरक्षा को मजबूत करने के अलावा और कोई और चॉइस ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि यूरोप या पश्चिमी देशों की तुलना में भारत की समस्या और सुरक्षा चिंताएं अलग हैं और कहीं ज्यादा हैं इसलिए सर्वाधिक प्राथमिकता देनी पड़ती है.
चीन और पाकिस्तान के सवाल पर भी बोले जयशंकर
उन्होंने कहा, हमारे दो मुश्किल पड़ोसी हैं—चीन और पाकिस्तान. पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद की चुनौती हमेशा से रही है, और हमने इस मुश्किल माहौल का मजबूती से सामना किया है. लेकिन मुझे लगता है कि यूरोपीय देश इस समस्या से हमेशा आंखें चुराते रहे हैं.
जब एक पत्रकार ने पूछा कि अगर भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच तनाव खत्म हो जाए तो क्या तीनों देश तेज़ी से तरक्की नहीं कर सकते? इस पर जयशंकर ने जवाब दिया, आप ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप यूरोप में बैठकर सोच रहे हैं. भारत को हमेशा से सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, और हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और स्थिरता से भी पहले आती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें