'जंग होने वाली है और ये सीरियस नहीं…', संसद में मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान सरकार को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान संसद की विशेष सत्र के दौरान मौलाना फजलुर रहमान ने कहा क‍ि सरकार ने संसद सत्र बुलाया है. पाक‍िस्‍तान इस वक्‍त जंग की राह में खड़ा है, लेकिन सरकार के लोगों में कोई संजीदगी नहीं द‍िख रही है.

Author
06 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:38 AM )
'जंग होने वाली है और ये सीरियस नहीं…', संसद में मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान सरकार को जमकर लताड़ा

पहलगाम टेरर अटैक को अंजाम देकर पाकिस्तान बुरी तरह से फंस गया है. हर एक दिन भारत उसपर कुटनीतिक तरीक़े से दबाव बना रहा है. पाकिस्तान इस डर के साये में जी रहा है कि उसपर कभी भी हमला हो सकता है. इसी बीच सोमवार 5 मई को पाकिस्तान संसद में एक ऐसा नजारा दिखा, जिसे देख सबको पता चला गया कि पाकिस्तान कितना डरा हुआ है. दरअसल कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में जारी तनातनी के बीच जमीयत उलेमा इस्लाम पार्टी के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने शहबाज शरीफ सरकार को आड़े हाथों लिया है और कहा कि हम भारत के साथ युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं लेकिन शहबाज शरीफ सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. 


संसद के विशेष सत्र में क्या हुआ?

इस्लामाबाद में तनावपूर्ण माहौल के बीच JUIF के नेता और सांसद मौलाना फजलुर रहमान पाकिस्तान की नेशनल असेंबली से चिल्लाते हुए बाहर निकले. उनकी आवाज में डर और हताशा साफ़ झलक रही थी. फजलुर रहमान बोलने लगे कि जंग होने वाली है और ये सीरियस नहीं! मौलाना फजलुर रहमान ने आरोप लगाया क‍ि पाकस्तान सरकार भारत के साथ इस तनातनी को हल्‍के में ले रही है. 

मौलाना फजलुर रहमान ने संसद में कहा क‍ि सरकार ने संसद सत्र बुलाया है. पाक‍िस्‍तान इस वक्‍त जंग की राह में खड़ा है, लेकिन सरकार के लोगों में कोई संजीदगी नहीं द‍िख रही है. कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है. अच्‍छा होता क‍ि वे हमें हालात के बारे में बताते. पूरी जानकारी देते क‍ि आख‍िर क्‍या हो रहा है. आईएसपीआर (सेना) ने इस बारे में बात की है, लेकिन कोई भी यहां सीर‍ियस नहीं है. यह कहते हुए मौलाना फजलुर रहमान संसद से बाहर आ गए.

पाकिस्तान में हो रहीं ताबड़तोड़ बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कमजोर करने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन लिए है. पीएम मोदी की इन एक्शन से पाकिस्तान बेचैन हो गया है. इस वजह से ताबड़तोड़ बैठक हो रही है. पाकिस्तान आर्मी में उथल-पुथल मचा हुआ है. उन्हें समय नहीं आ रही कि भाग्य सेना कब उनपर अटैक करेगी. इन सब के बीच पाकिस्तान का हाल रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया वाला हो गया है. पाकिस्तानी नेताओं की तरफ़ से अनर्गल बयानबाज़ी की जा रही है. बार-बार बताने की कोशिश कर रहा है कि पहलगाम हमले में वो दोषी नहीं है. लेकिन सच्चाई क्या है सब जानते है, और पाकिस्तान का हाल क्या है यो तो मौलाना फजलुर रहमान का बयान साफ़ बयां कर रहा है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें